रायपुर:राजधानी के लोगों ने बड़े उत्साह से जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. इस बीच 5 बजते ही जनता ने घर की छतों पर पहुंच कर हर पुलिस, चिकित्सा, विद्युत और मीडियाकर्मियों का उत्सुक के साथ अभिनंदन किया. लोगों ने थाली, ताली, शंख, गिटार बजाकर इनका धन्यवाद किया.
जनता कर्फ्यू के दौरान जनता ने ताली और थाली बजा दिया धन्यवाद - रायपुर में जनता ने बजाई तालियां
रायपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों ने 5 बजे अपनी छतों पर ताली, थाली, घंटी बजाकर उत्सुकता के साथ पुलिस, चिकित्सा, विद्युत और मीडियाकर्मियों का धन्यवाद किया.
![जनता कर्फ्यू के दौरान जनता ने ताली और थाली बजा दिया धन्यवाद People clapped during public curfew in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6506228-thumbnail-3x2-asd.jpg)
जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों ने बजाई तालियां
जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों ने बजाई तालियां
पढ़ें- जनता कर्फ्यू: मौके का फायदा उठाकर मंदिर में किया चोरी का प्रयास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को संबोधित करते हुए कहा था कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया. इस दौरान जनता ने शाम 5:00 बजे निकल कर चिकित्सा के क्षेत्र विद्युत के क्षेत्र और मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को ताली या थाली बजा कर उन्हें धन्यवाद दिया.