मुंगेली:कोरोना वायरस के खिलाफ 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान जैसे ही घड़ी की सुई शाम 5 बजे पर पहुंची. पूरे मुंगेली जिले के लोग अपने-अपने घरों के छतों और घरों के बाहर थाली और शंख बजाकर अपना आभार जताया.
मुंगेली: कोरोना के खिलाफ लड़ने वालों को धन्यवाद - मुंगेली को लोगों ने बजाई तालियां
कोरोना वायरस के खिलाफ 22 मार्च को जनता ने 5 बजे 'जनता कर्फ्यू' के दौरान डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, मीडियार्मियों और अन्य इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े अन्य लोगों को तालियां-थालियां और शंख बजा धन्यवाद दिया.
जागरूकता को लेकर लोगों ने किया शंखनाद
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू में 5 बजे तक लोगों से डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, मीडियार्मियों और अन्य इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े अन्य लोगों के लिए तालियां-थालियां और शंख बजाने का आह्वान किया था.
मुंगेली जिले के मुख्यालय के अलावा लोरमी, पथरिया और सरगांव इलाके में लोगों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोरोना वायरस के खिलाफ न सिर्फ जनता कर्फ्यू को अपना पूरा समर्थन दिया बल्कि शंखनाद करते हुए ये मैसेज देने की भी कोशिश की.