रायपुर:इस साल कोरोना संक्रमण के बीच दिवाली मनाया जा रहा है. करीब 8 महीने से लगभग बंद पड़ी दुकानें धनतेरस के मौके पर गुलजार दिखी हैं. दुकानदारों ने बताया कि बंदी और मंदी में इस साल उम्मीद से ज्यादा की दुकानदारी हुई है. हालांकि सुबह-सुबह लोगों के उत्साह में थोड़ी कमी देखी गई थी, लेकिन दिन ढलते-ढलते लोग घर से निकलने लगे और जमकर खरीदारी की है. कोरोना संक्रमण काल में भी ऐसी खरीदारी से व्यापारी काफी खुश हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की हुई जमकर बिक्री
इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के विक्रेता गौरव डागा बताते हैं, इस साल 2 दिन धनतेरस होने से व्यापार काफी अच्छा हुआ है. लोगों ने समझदारी के साथ खरीदारी की है. गौरव डागा ने बताया, कोरोना संक्रमण के कारण बीते कई महीनों से व्यापार प्रभावित था, लेकिन इस दिवाली में उम्मीद से ज्यादा व्यापार हुआ है. कोरोना काल में वाशिंग मशीन, डिशवॉशर और बड़ी टीवी लोग ज्यादा खरीद रहे हैं. गौरव बताते हैं इसके पीछे दरअसल कोरोना डर और मेड का घर पर आकर काम करने न करना है. मेड के नहीं आने से महिलाओं का काम काफी बढ़ गया है, ऐसे में लोग डिशवॉशर और वाशिंग मशीन की खरीदारी कर रहे हैं. इन सबके अलावा अब लोग स्मार्ट टीवी की भी खरीदारी कर रहे हैं.
ये दिवाली व्यापारियों के लिए खुशियों वाली
मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश जैन कहते हैं, दिवाली का त्योहार सभी मनाते हैं. इस दौरान चाहे छोटे आय वर्ग के लोग हों या बड़े आय वर्ग के लोग कुछ न कुछ खरीदारी जरूर करते हैं. ऐसे में छोटे व्यापारी से लेकर बड़े व्यापारियों का व्यापार अच्छे से हुआ है और जो सीजनल व्यापार करते हैं उनका भी व्यवसाय काफी अच्छा रहा है. कोरोना काल में भी ये दिवाली व्यापारियों के लिए काफी अच्छी रही है.
पढ़ें: दिवाली उम्मीदों वाली: रोशनी का पर्व हम सबके जीवन में उजाला भरे