रायपुर: कोरोना के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक के कलाकार यमराज और चित्रगुप्त के भेष में चौक-चौराहों पर लोगों को जागरुक करने निकले. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और रायपुर यातायात पुलिस मिलकर जागरूकता अभियान शहर भर में संचालित कर रही है. यमराज और चित्रगुप्त बने कलाकार मास्क नहीं पहनने वालों को आगाह कर रहे हैं कि उनकी लापरवाही उनके खुद और दूसरों के जीवन को संकट में डाल रही है. ये कलाकार सड़क पर थूकने वाले और यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को भी बता रहे हैं कि उनकी लापरवाही दूसरे की जिंदगी को खतरे में डाल सकती है.
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी सौरभ कुमार के अनुसार शहर में लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिसमें लोगों को हमेशा हाथ धोने, सड़क पर न थूकने और मास्क लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को समझाया जा रहा है, साथ ही सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. दुकानों में अनावश्यक भीड़ न लगाई जाए इसकी भी समझाइश दी जा रही है. समझाइश के बाद भी लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती बरतते हुए चालान काटा जा रहा.
डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर ने कहा कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें साथ ही मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें. इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर अभियान संचालित किया जा रहा है और कलाकारों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. जीवन की रक्षा के लिए पूरी जागरूकता बरतें और दूसरों को भी प्रेरित करें.