रायपुर: राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे रायपुर की सभी बाजारो को बंद करा दिया गया था, जिससे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके. इसके लिए रायपुर नगर निगम की सबसे बड़ी सब्जी मंडी शास्त्री बाजार को सील कर दिया गया था. साथ ही सोशल डिस्टेसिंग को देखते हुए आउटडोर स्टेडियम शिफ्ट किया गया था, लेकिन वहां भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां उड़ा रहे हैं.
रायपुर: सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जी, निगम प्रशासन बेखबर - कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी की सबसे बड़े सब्जी बाजार को आउटडोर स्टेडियम में शिफ्ट किया गया था, जिससे लोगों को परेशानी न हो, लेकिन यहां तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जी
निगम प्रशासन ने बाजार लगाने के लिए 3 फीट की दूरी पर चूने से मार्किंग की थी. भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए दुकानों को भी दूर-दूर लगाने का आदेश दिया गया था. इसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरतने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस लापरवाही से लोग कोरोना वायरस के बढ़ते खतरा को आमंत्रित कर रहे हैं, जो खुद की जान के साथ, तो खिलवाड़ कर रहे हैं. साथ ही दूसरों को भी मुसीबत में डाल रहे हैं, लेकिन निगम प्रशासन इस तरफ ध्यान देता हुआ नजर नहीं आ रहा.
Last Updated : Mar 29, 2020, 11:48 PM IST