रायपुर: एक ओर जहां कोरोना के संकट से देश जूझ रहा है, वही दुसरी ओर समाजसेवी संस्थाये आगे आकर लोगों विकट संकट के समय में राशन और भोजन देकर इंसानियत का फर्ज अदा कर रहे हैं.
अभनपुर:लोगों को नही मिल रहा राशन, फेंकी हुए सब्जी खाने को हैं मजबूर - lockdown
अभनपुर के वार्ड 7 में झुग्गी झोपड़ी में मित्ता गोड़ जाति के लगभग 50 घरों में 350 लोग निवासरत हैं, लोगों ने बताया कि सरकार की ओर से इस संकट के समय मे राशन में चावल तो मिला गया है पर चावल के साथ सब्जी बतौर और राशन नहीं मिला.
अभनपुर के वार्ड 7 में झुग्गी झोपड़ी में मित्ता गोड़ जाति के लगभग 50 घरों में 350 लोग रहते हैं, इन लोगों ने बताया कि सरकार की ओर से इस संकट के समय मे राशन में चावल तो मिला गया है, लेकिन चावल के साथ दूसरा राशन और सब्जी नहीं मिली है. सब्जी खरीदनें के लिए उनके पार रुपये नहीं हैं, जिसके कारण ये लोग बाजार में लोगों की ओर से फेंक दी गई सब्जी खाकर गुजारा कर रहे हैं.
समाजसेवी संस्था और नगर प्रशासन ने इनकी मदद का आश्वासन दिया था, लेकिन इन्हें पूरा सहयोग नहीं मिल पा रहा है. बता दें महिलाएं अपना जीवनयापन करने के लिए महिलाओं के नाक ,कान छेद करने का काम करती है. इससें मिले हुए पैसे वे जीवन यापन करती हैं.