रायपुर: प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ सकती है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है. लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर राजधानी के लोग लापरवाही बरत रहे हैं. भीड़भाड़ वाले इलाके और दूसरी जगह पर बिना मास्क के सड़कों पर आसानी से लोग देखे जा सकते हैं. लोगों में कोरोना को लेकर किसी तरह का डर या भय नहीं दिख रहा. लोग बेखौफ होकर बाजार में घूम रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद राजधानी में प्रशासन के द्वारा कुकुरबेड़ा और डीडी नगर के सेक्टर 5 एरिया को कंटेंटमेंट जोन बना दिया गया है.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रदेश में अप्रैल महीने में शुरू हुई थी. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पहली लहर की तुलना में काफी भयावह थी और दूसरी लहर में पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने कई परिवारों की जिंदगी छीन ली. कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका भी बनी हुई है. लेकिन राजधानी के लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों को लेकर गंभीर नहीं है और लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में यह कोरोना संक्रमण को बढ़ा सकता है. मास्क को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग जागरूक होने के बजाय लापरवाही बरत रहे हैं. जिसका खामियाजा आने वाले समय में देखने को मिल सकता है.