छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गार्डन खुलने से लोगों में खुशी, निगम प्रशासन कर रहा है सेनिटाइजर का छिड़काव

शासन-प्रशासन ने लॉकडाउन में थोड़ी छूट देते हुए धार्मिक और सार्वजानिक स्थानों को खोलने का आदेश जारी किया है, जिसके तहत राजधानी के पार्कों को भी खोला जा रहा है. इस दौरान निगम प्रशासन की ओर से सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है.

people of happiness in due to opening garden at raipur
गार्डन खुलने से लोगों में खुशी

By

Published : Jun 14, 2020, 7:59 PM IST

रायपुर: देश में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, वहीं अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सवा लाख को पार कर गई है. इसके साथ ही महत्वपूर्ण बात ये है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.

गार्डन खुलने से लोगों में खुशी

राजधानी रायपुर में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, जिससे लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. वहीं शासन-प्रशासन ने लॉकडाउन में थोड़ी छूट देते हुए धार्मिक और सार्वजानिक स्थानों को खोलने का आदेश जारी किया है, जिसके तहत राजधानी में पार्कों को भी खोला जा रहा है. इस दौरान निगम प्रशासन की ओर से सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है.

गार्डनों को किया जा रहा है सेनिटाइज

शासन के आदेश के बाद आमलोगों में इसे लेकर खुशी का माहौल है. हालांकि अभी गार्डन में आने वालों लोगों की संख्या काफी कम है, लेकिन धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ रही है. इसके साथ ही लोग गार्डन के ओपन जिम का भी उपयोग कर रहे हैं. वहीं शासन के द्वारा आमलोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निगम कर्मचारी लगातार गार्डनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है, जिससे लोगों में कोरोना का संक्रमण न फैले.

पढ़ें:-राज्यसभा चुनाव: पर्यवेक्षक के तौर पर जयपुर पहुंचे सिंहदेव, कहा- 'कांग्रेस जीतेगी राजस्थान की दोनों सीटें'

बता दें, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. जिसे लेकर शासन-प्रशासन आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंडिंग का पालन लोगों से लगातार करा रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से होने वाली परेशानी के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की कोशिशें भी की जी रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details