रायपुर:रविवार से छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को सीजी टीका पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं सीजी टीका पोर्टल में लोगों को फार्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार सर्वर फेल हो रहा है. रविवार को सीजी टीका पोर्टल में जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, सिर्फ उन्हें ही टीका लगना था. लेकिन लोगों को जानकारी नहीं होने से कई लोग एक साथ टीका लगाने सेंटर पहुंच गए. जिससे सेंटर में काफी हंगामा देखने को मिला. थोड़ी देर बाद सेंटर के नोडल अधिकारी ने लोगों को समझा कर वापस भेज दिया.
टीका लगाने आए सौरभ ने बताया कि उन्होंने फोन से रजिस्ट्रेशन करवाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीजी टीका की साइट शेयर की थी. जिसके जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. सर्वर पर ज्यादा लोड होने के कारण साइट खुलने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन साइट अच्छी है. रजिस्ट्रेशन करवाने में ज्यादा तकलीफ नहीं हुई. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको एक टोकन लेना पड़ेगा. जिसके बाद आपकी शेड्यूलिंग होती है. आपको नजदीकी टीका सेंटर भेजा जाएगा. जहां आपको जाकर टीका लगाना है.