छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते कहर के बाद भी लापरवाह नजर आ रहे लोग

शासन ने लॉकडाउन के बीच घूम-घूमकर सब्जी और फल बेचने की छूट दी है. बावजूद इसके व्यापारी सड़कों पर ठेला लगाकर सामान बेच रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

Reckless businessman
लापरवाह व्यापारी

By

Published : Apr 20, 2021, 4:28 PM IST

रायपुर: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए राजधानी में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया था. जिसे बढ़ाकर 26 अप्रैल तक कर दिया गया है. बावजूद इसके लोग कोरोना को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.

समझाइश देने सड़कों पर उतरी पुलिस

छूट देने के बावजूद व्यापारी लापरवाह

शासन ने लॉकडाउन के बीच लोगों को जरूरी सामान के अलावा ठेले से सब्जी और फल बेचने की छूट दी है. व्यवसायी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर फल सब्जी की बिक्री कर सकते हैं, लेकिन मास्क पहनना और फिजिकल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा. छूट मिलने के बावजूद लोग सड़क किनारे सब्जी बेचने लगे. इससे सड़कों पर भारी भीड़ लग गई. शहर के अधिकांश जगहों पर इसी तरह का नजारा दिख रहा है. लोग कोरोना संक्रमण को आज भी हल्के में ले रहे हैं. कोविड-19 के नियमों का पालन नही कर रहे हैं.

लापरवाह लोग

बीजापुर में कोरोना का टीका लगवाने वालों को टमाटर देने का आइडिया क्यों आया ?

शासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की हिदायत दे रही है, जिससे कोरोना संक्रमण के प्राभाव को कम किया जा सके, लेकिन लोग लगातार लापरवाही बरत रहे हैं.

पुलिस अधिकारी दे रहे लोगों को समझाइश

रायपुर के महादेव घाट जाने वाले रास्ते पर भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया. जहां लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, ना ही मास्क पहन रहे हैं. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी खुद सड़क पर उतरकर लोगों को समझाइश देते दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details