रायपुर: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए राजधानी में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया था. जिसे बढ़ाकर 26 अप्रैल तक कर दिया गया है. बावजूद इसके लोग कोरोना को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.
छूट देने के बावजूद व्यापारी लापरवाह
शासन ने लॉकडाउन के बीच लोगों को जरूरी सामान के अलावा ठेले से सब्जी और फल बेचने की छूट दी है. व्यवसायी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर फल सब्जी की बिक्री कर सकते हैं, लेकिन मास्क पहनना और फिजिकल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा. छूट मिलने के बावजूद लोग सड़क किनारे सब्जी बेचने लगे. इससे सड़कों पर भारी भीड़ लग गई. शहर के अधिकांश जगहों पर इसी तरह का नजारा दिख रहा है. लोग कोरोना संक्रमण को आज भी हल्के में ले रहे हैं. कोविड-19 के नियमों का पालन नही कर रहे हैं.