रायपुर:देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इसका खतरा अब राज्य में तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 2 से 3 दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कई मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है और नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है. इसी कड़ी में रायपुर जोन क्रमांक 8 के कमिशनर प्रवीण सिंह गहलोत के आदेश पर नगर निगम की स्वच्छता दीदियां कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं.
50 से 100 रुपये तक का जुर्माना
वहीं नियम का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ स्वच्छता दीदियों ने आमानाका के सरस्वती नगर पुलिस थाने के सामने पुलिस प्रशासन के सहयोग से मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से जुर्माना के तौर पर 50 से 100 रुपये तक ले रही हैं और इसकी रसीद भी दी जा रही है.
पढ़ें-रायपुर: डेंगू को लेकर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बाजारों में बढ़ रही है भीड़
बता दें लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद लोग घर से निकल रहे हैं. इसकी वजह से बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. लोग बिना मास्क लगाए बाजारों में समान खरीदने के लिए निकाल रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. वहीं इसके नियत्रंण के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन का नियम लागू किया है. इस दौरान जरूरी समान के दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को पूरी तरह बंद किया जाता है.