रायपुर:राजधानी रायपुर सहित देशभर में 2 सितंबर से गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा. इस दौरान मोहर्रम का पर्व भी मुस्लिम भाइयों द्वारा मनाया जाएगा, जिसे देखते हुए रविवार को रायपुर के पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने गणेश उत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन के तय दिशा निर्देशों के बारे में समिति के पदाधिकारियों को जानकारी दी, जिसमें गणेश उत्सव के दौरान लाउडस्पीकर और डीजे बजाने के लिए भी नियम जारी किए गए हैं.