छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस कंट्रोल रूम में हुई शांति समिति की बैठक, अधिकारियों को मिला ये निर्देश

रायपुर के पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को गणेश उत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश जारी किया है.

शांति समिति की बैठक का आयोजन

By

Published : Sep 1, 2019, 8:01 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर सहित देशभर में 2 सितंबर से गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा. इस दौरान मोहर्रम का पर्व भी मुस्लिम भाइयों द्वारा मनाया जाएगा, जिसे देखते हुए रविवार को रायपुर के पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.

शांति समिति की बैठक का आयोजन

बैठक में एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने गणेश उत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन के तय दिशा निर्देशों के बारे में समिति के पदाधिकारियों को जानकारी दी, जिसमें गणेश उत्सव के दौरान लाउडस्पीकर और डीजे बजाने के लिए भी नियम जारी किए गए हैं.

एडिशनल कलेक्टर रहे उपस्थित
बैठक में एडिशनल कलेक्टर विनीत नंदनवार, शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, सभी सीएसपी, बिजली विभाग के अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी समेत गणेश उत्सव समिति के लगभग 100 पदाधिकारी मौजूद रहे.

दिशा निर्देश और नियम-

  • गणेश प्रतिमा प्लास्टर ऑफ पेरिस की नहीं होनी चाहिए.
  • गणेश की प्रतिमा मिट्टी की बनी हुई होनी चाहिए.
  • गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कुंड में ही किया जाए.
  • गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दिन संबंधित थाने को सूचना देना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details