छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: PDS उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले, अप्रैल-मई का भी मिलेगा राशन - छत्तीसगढ़ में 2 महीने का बांटा राशन

छत्तीसगढ़ के PDS उपभोक्ताओं को जून में अप्रैल-मई का भी राशन दिया जाएगा. खाद्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

pds-consumers-of-chhattisgarh-will-be-given-ration-in-april-and-may-in-june
PDS उपभोक्ताओं को अप्रैल-मई का भी मिलेगा खाद्यान्न

By

Published : Jun 3, 2020, 2:29 PM IST

रायपुर: PDS के जिन उपभोक्ताओं को अप्रैल-मई के महीने में खाद्यान्न सामग्री नहीं मिल पाई है उन्हें जून के महीने के राशन के साथ बकाया सामग्री दी जाएगी. खाद्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. खाद्य विभाग ने अप्रैल और मई महीने में किन्ही कारणों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से चना, गुड़ और नमक का उठाव नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को जून महीने के राशन के साथ खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है.

अप्रैल-मई की मिलेगी खाद्यान्न सामग्री

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश पर खाद्य विभाग ने ये निर्देश जारी किया है. दरअसल प्रदेश की कई PDS दुकानों से अप्रैल और मई के महीने में कई राशनकार्डधारियों को चना, गुड़ और नमक नहीं मिल पाया था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग को जून महीने के साथ बकाया पिछले महीने का राशन देने के निर्देश दिए गए हैं.

PDS संचालकों को निर्देश

खाद्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर प्रदेश के समस्त PDS दुकान संचालकों को अप्रैल, मई महीने का चना, गुड़ और नमक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. खाद्य विभाग एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को राशन दुकानों में खाद्यान्न के भंडारण और वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि कोरोना महामारी के बाद किए लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार ने सभी राशनकार्ड धारियों को 2 महीने का चावल उपलब्ध कराया था, इस दौरान कई लोगों को चावल के साथ मिलने वाला चना, गुड़, नमक, शक्कर नहीं मिल पाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details