रायपुर: PDS के जिन उपभोक्ताओं को अप्रैल-मई के महीने में खाद्यान्न सामग्री नहीं मिल पाई है उन्हें जून के महीने के राशन के साथ बकाया सामग्री दी जाएगी. खाद्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. खाद्य विभाग ने अप्रैल और मई महीने में किन्ही कारणों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से चना, गुड़ और नमक का उठाव नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को जून महीने के राशन के साथ खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है.
अप्रैल-मई की मिलेगी खाद्यान्न सामग्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश पर खाद्य विभाग ने ये निर्देश जारी किया है. दरअसल प्रदेश की कई PDS दुकानों से अप्रैल और मई के महीने में कई राशनकार्डधारियों को चना, गुड़ और नमक नहीं मिल पाया था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग को जून महीने के साथ बकाया पिछले महीने का राशन देने के निर्देश दिए गए हैं.