छत्तीसगढ़

chhattisgarh

PCC प्रवक्ता एमए इकबाल ने पीएम मोदी के बयान को बताया गलत

By

Published : Mar 27, 2021, 6:33 PM IST

बांग्लादेश में दिए पीएम मोदी के भाषण को PCC प्रवक्ता एमए इकबाल ने गलत बताया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए मोदी ने संघर्ष किया और जेल तक गये वाला बयान प्रधानमंत्री के झूठ की पराकाष्ठा है.

MA Iqbal targets PM Modi
एमए इकबाल ने पीएम मोदी के बयान को बताया गलत

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एमए इकबाल ने बीजेपी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि असम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के जुझारू मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी टीम कांग्रेस महागठबंधन के जोरदार प्रचार से घबरा कर मोदी और शाह ने बंगाल का रूख किया है.

बंगाल की जनता ने ‘बाहरी’ वाला मुद्दा समझ लिया है. वहां भाजपा को समझ में आ गया कि यहां भी उनकी दाल गलने वाली नहीं है. बांग्लादेश के मतुआ समाज के वोट के लालच में बांग्लादेश की कूटनीति कम वोट नीति के लिये विदेश यात्रा पर अधिक ध्यान केंद्रित कर मतुआ समाज को रिझाने कलकत्ता से 200 किमी दूर ठाकुरवाड़ी स्थित उनके धर्मगुरू हरिशचंद ठाकुर के मंदिर में जाने की योजना बनाई है. लेकिन वहां भी मोदी असफल रहेंगे क्योंकि मतुआ समाज पहले से ही कांग्रेस समर्थित रहा है.

बांग्लादेश में मोदी की यात्रा के दौरान कट्टरपंथियों और पुलिस में हिंसक झड़प

पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता एमए इकबाल ने आरोप लगाते हुये कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने चुनाव जीतने के लिये प्रधानमंत्री के कुर्सी का सहारा लेकर 2019 के लोकसभा चुनाव के समय अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘नमस्ते ट्रंप’ वाला कार्यक्रम किया. अब बंगाल चुनाव को जीतने की प्रतिष्ठा बनाकर इतने विशाल लोकतांत्रिक देश के सर्वोच्च पद पर आसीन मोदी प्रधानमंत्री पद का सहारा लेकर बांग्लादेश का दौरा तक कर रहे हैं. लेकिन नरेन्द्र मोदी का बांग्लादेश के चिटगांव-ढाका आदि शहरों में वाहां की जनता का विरोध किया जाना यह दर्शाता है कि मोदी की बांग्लादेश यात्रा फेल है.

प्रधानमंत्री के झूठ की पराकाष्ठा: एमए इकबाल

एमए इकबाल ने कहा कि नरेंद्रमोदी ने अपने आप को बांग्लादेश में स्थापित करने और लोकप्रिय साबित करने यहां तक कह दिया कि 1971 में बांग्लादेश की आजादी के लिये उन्होंने संघर्ष किया और जेल तक गए. प्रधानमंत्री के झूठ की पराकाष्ठा है. जबकि सारी दुनिया जानती है कि बांग्लादेश की आजादी के लिये भारत देश की तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कितनी मेहनत की थी. अपनी विदेश नीति, कुशलता से बांग्लादेश की ‘मुक्ति वाहिनी सेना’ के साथ मिलकर 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को सरेंडर करा कर बांग्लादेश को आजाद कराया था. जिसके बाद बांग्लादेश के चहेते नेता शेख मुजबुर्र रहमान प्रधानमंत्री बने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details