रायपुर:कसडोल विधायक शकुंतला साहू और ट्रेनी आईपीएस के बीच पिछले दिनों एक बहस का वीडियो वायरल हुआ था, इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जिला प्रभारी से पूरी रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
विधायक और ट्रेनी आइपीएस विवाद मामले में PCC चीफ ने मांगी रिपोर्ट - ips ankita sharma
कसडोल विधायक शकुंतला साहू और ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा के बीच विवाद मामले में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने रिपोर्ट मांगी है.
कसडोल विधायक शकुंतला साहू बलौदा बाजार में मौजूद सीमेंट फैक्ट्री में हुई मजदूर की मौत के विरोध में 12 फरवरी की रात प्रदर्शन कर रही थी. पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर विधायक के साथ स्थानीय लोग भी प्रदर्शन में शामिल थे. इस दौरान ट्रेनी आईपीएस और विधायक के बीच तीखी नोक-झोंक हुई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. मामले पर संज्ञान लेते हुए पीसीसी चीफ मरकाम ने संगठन से रिपोर्ट की मांग की है.
बता दें दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि, पहले विधायक ने ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा को औकात में रहने की धमकी दे डाली. इस पर गुस्साई ट्रेनी आईपीएस ने विधायक को जवाब देते हुए कहा कि, 'आपको जहां फोन लगाना है लगा लीजिए और मेरे बारे में पूछ लीजिए.'