छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मास्टर ट्रेनरों की मदद से आगामी विधानसभा चुनाव का लक्ष्य होगा तय- पीसीसी चीफ मोहन मरकाम - PCC Chief Mohan Markam

PCC Chief Mohan Markam: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam) ने आज एआईसीसी की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई.

target of assembly elections
मास्टर ट्रेनरों की मदद से मिशन इलेक्शन

By

Published : Jan 9, 2022, 9:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चला रही है. हालांकि अब तक कांग्रेस अपने लक्ष्य से दूर है. आज एआईसीसी की बैठक के दौरान समीक्षा की गई. साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भी बैठक के दौरान रणनीति बनाई गई.

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सदस्यता अभियान (Congress membership drive in Chhattisgarh)

बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam) ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि आज एआईसीसी की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. जिसमें सदस्यता अभियान को लेकर जन जागरण अभियान और ट्रेनिंग प्रोग्राम पर विशेष फोकस किया गया. हमने प्रदेश की उपलब्धियों को बताया है. प्रदेश में 10 लाख मेंबरशिप का लक्ष्य रखा गया है. 1 नवंबर से ब्लॉकों में हमने इस सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. अब तक 2,32,950 सदस्य बने हैं. 10 लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य को फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःbooster dose of corona: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बूस्टर डोज की तैयारियां पूरी, जानिए कैसे होगा वैक्सीनेशन ?

हर ब्लॉक में ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा

कांग्रेस की आगामी रणनीति को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के लक्ष्य को लेकर सभी ब्लॉक में ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा. इसके लिए मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं. जो ट्रेनिंग देंगे. हमने बहुत बड़े स्तर पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है. जिसके तहत हम 2018 की तर्ज पर 2023 विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details