Deepak Baij Targets BJP: पीसीसी चीफ दीपक बैज का बीजेपी पर निशाना, भाजपा के पास छत्तीसगढ़ में नहीं कोई चेहरा, पीएम मोदी के चेहरे पर बीजेपी लड़ ले चुनाव - दीपक बैज का बीजेपी पर निशाना
Deepak Baij Targets BJP रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. उसके बाद से वह एक्शन में आ गए हैं. रविवार को दीपक बैज छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक ली. मीटिंग के बाद नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर कई हमले किए. PCC Chief Deepak Baij
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बीजेपी पर निशाना
By
Published : Jul 16, 2023, 5:59 PM IST
|
Updated : Jul 16, 2023, 10:42 PM IST
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बीजेपी पर निशाना
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दीपक बैज के पीसीसी चीफ बनते ही दीपक युग की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद दीपक बैज रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस संचार विभाग और सभी कांग्रेस प्रकोष्ठों की बैठक ली. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर रणनीति बनाने की शुरुआत दीपक बैज ने कर दी.
"दीपक बैज की कोई टीम नहीं, पुरानी टीम संग करूंगा काम": कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि" दीपक बैज की कोई टीम नहीं है. पुरानी टीम के साथ ही काम करूंगा. मोहन मरकाम ने अच्छी टीम बनाई है. उसी टीम को लेकर मैं आगे बढ़ूंगा. थोड़े बदलाव की जरूरत होगी तो 20 परसेंट बदलाव किया जाएगा. अलाकमान और सीएम बघेल से चर्चा कर टीम बदली जा सकती है "
पद संभालते ही दीपक बैज ने की मीटिंग
"समय कम है. ज्यादा समय मिलता तो अच्छा होता. लेकिन काम करने वालों के लिए पर्याप्त समय है. हम अपने कार्यकर्ताओं को बूस्ट करेंगे. हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस सरकार बनाना है. मिशन 75 प्लस को पूरा करना है"- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
बीजेपी के पास चेहरे की कमी: दीपक बैज ने शनिवार को भी पीसीसी चीफ बनने के बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पास चेहरे की कमी की बात कही थी. रविवार को कांग्रेस कार्यकर्तां से मीटिंग के बाद फिर उन्होंने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस में हमारे पास सीएम भूपेश बघेल का चेहरा है. हम भूपेश बघेल के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे.
दीपक बैज की बीजेपी को चुनौती
बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं: दीपक बैज का आरोप है कि बीजेपी के पास छत्तीसगढ़ में कोई मुद्दा नहीं है. वह सिर्फ एक व्यक्ति विशेष को टारगेट कर रहे हैं. बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ में अच्छा काम किया है. सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम किया है. बीजेपी स्थानीय व्यक्ति का विशेष मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ना चाह रही है. लेकिन बीजेपी इसमें सफल नहीं हो पाएगी.
आम आदमी पार्टी पर दीपक बैज का निशाना: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने पर दीपक बैज ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि" आप की दिल्ली और पंजाब में सरकार है. हिमाचल में उन्होंने कोशिश की, लेकिन वहां उनकी दाल नहीं गली. वह कई राज्यों में कोशिश कर रहे हैं क्योंकि आप राष्ट्रीय स्तर की पार्टी हो गई है. आप यहां कोशिश करें. अगर उन्हें थोड़ा बहुत एक परसेंट वोट बैंक लेना है तो प्रयास कर सकते हैं"
दीपक बैज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर काफी मुखर हैं. वह छत्तीसगढ़ के सियासी दंगल को समझते हैं. इसलिए पहले ही दिन उन्होंने बीजेपी और आप को लपेटे में लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपना टारगेट तय कर विपक्षी पार्टियों पर हमला करने की रणनीति सेट कर ली है.