रायपुर:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा कि "विपक्ष संसद में मुद्दे उठाए तो नोटिस दिया जाता है. महाधिवेशन के पहले छतीसगढ़ के हमारे नेताओं पर ED का रेड कराया जाता है. आज मीडिया चेयरमेन को जहाज़ से ज़बरदस्ती उतारकर गिरफ़्तार किया गया. भारत के लोकतंत्र को मोदी सरकार ने हिटलरशाही बना दिया. हम इस तानाशाही की घोर निंदा करते हैं."
"पार्टी पवन जी के साथ खड़ी है":कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर लिखा कि "पवन खेड़ा को दिल्ली रायपुर फ्लाइट से उड़ाकर मोदी सरकार गुंडों के झुंड की तरह काम कर रही है. उन्हें AICC प्लेनरी में शामिल होने से रोका जा रहा है. उनके आंदोलन को प्रतिबंधित करने और उन्हें चुप कराने के लिए एक तुच्छ प्राथमिकी का उपयोग करना एक शर्मनाक, अस्वीकार्य कार्य है. पूरी पार्टी पवन जी के साथ खड़ी है."
"महाधिवेशन सफल होकर रहेगा":छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि "सरकारें तो अन्य राज्यों में दूसरे दलों की भी हैं. जो रास्ता भाजपा अपनाकर शुरुआत कर रही है. वह रास्ता अब दूसरे लोग भी अपनाएंगे, यह बात उन्हें समझ आ जानी चाहिए. ऐड़ी से चोटी और नागपुर से दिल्ली भी जोर लगा ले तब भी यह महाधिवेशन सफल होकर रहेगा. हम सब पवन खेड़ा के साथ हम सब खड़े हैं."