रायपुर/हैदराबाद:पुडुचेरी के पूर्व सीएम वी नारायणसामी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट समझ गया है कि यह नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से एक राजनीतिक प्रतिशोध है. इसलिए, कोर्ट उन पर भारी पड़ा और पवन खेड़ा को तत्काल राहत दी गई.
दिल्ली एयरपोर्ट पर क्या हुआ:कांग्रेस अधिवेशन के लिए रायपुर आ रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली में फ्लाइट से उतार दिया गया. खेड़ा रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के दूसरे नेताओं के साथ रायपुर आ रहे थे. फ्लाइट से उतारे जाने के बाद पवन खेड़ा समेत दूसरे कांग्रेस नेताओं ने इसका विरोध जताया. फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और वे सभी भी विमान से उतर गए. कांग्रेस नेता एयरपोर्ट पर नारा लगा रहे हैं 'मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी'.
पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका
पवन खेड़ा को एयरपोर्ट पर रोका:पवन खेड़ा ने बताया "मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है. जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं. फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे. मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं. नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है."
Congress convention: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज पहुंचेंगे रायपुर, ये दिग्गज भी होंगे शामिल
दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस का धरना: कांग्रेस नेताओं ने बताया ''हम सभी इंडिगो फ्लाइट से रायपुर जा रहे थे. इस फ्लाइट में हमारे कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के हैड पवन खेड़ा, जनरल सेक्रेट्री वेणुगोपाल समेत तमाम कांग्रेस नेता मौजूद थे. जब हम लोग चलने वाले थे तभी पता चला कि पवन खेड़ा को यह कहकर उतारा गया कि आपका बैग एक्सचेंज हो गया जबकि उनका कोई चेक इन बैग नहीं था. नीचे आने पर बताया गया कि उन्हें डिप्लेन किया गया.सीआईएसफ के कोई डीएसपी आएंगे और उन्हें कोई नोटिस सर्व करेंगे. ''
कांग्रेस का यह भी कहना है कि ''यह मनमानी, तानाशाही नहीं तो क्या है? क्या अब आप लोगों को फ्लाइट से जाने से रोकेंगे? आपने पहले ईडी रेड कराकर हमारे अधिवेशन में व्यवधान डाला. अब आप हमारे नेता को डिप्लेन कर रहे हैं. उन्होंने कौनसा ऐसा गलत काम किया है, जिसके लिए ये कार्रवाई की जा रही है. किन धाराओं के तहत ये कार्रवाई की जा रही है. ये बताना होगा. जबतक ये हवाईजहाज पवन खेड़ा समेत तमाम नेताओं को लेकर नहीं उड़ता है तबतक हम यहां डटे रहेंगे. यह तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं है.''
National Convention of Congress: छत्तीसगढ़ के राज्यगीत से होगी कांग्रेस अधिवेशन की शुरुआत, ये कार्यक्रम होंगे पेश !
छत्तीसगढ़ में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक कांग्रेस का अधिवेशन है. कांग्रेस के अधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी ने छापा भी मारा है. अधिवेशन से ठीक पहले कांग्रेस नेताओं पर ईडी की छापेमारी से छत्तीसगढ़ की सियासत पहले ही गर्माई हुई है. अब पवन खेड़ा को रायपुर आने से रोकने पर कांग्रेस नेताओं में गुस्सा है.