छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड अस्पताल में भी मनाया जा रहा गणेश उत्सव, डॉक्टरों के साथ नाचते नजर आए मरीज - भगवान गणेश की प्रतिमा

रायपुर के माना स्थित कोविड अस्पताल में मरीजों का पूरी तरीके से ध्यान रखा जा रहा है. यहां तक की मरीज त्योहारों को मिस न करें इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है. जहां सुबह शाम उनकी पूजा की जाती है.

Patients dancing with doctors
अस्पताल में नाचते मरीज

By

Published : Aug 29, 2020, 6:09 PM IST

रायपुर: कोरोना संकटकाल का असर कई त्योहारों पर देखने को मिला है. अभी पूरे देश में गणेश उत्सव का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में रायपुर के माना स्थित कोविड अस्पताल में एक अलग ही दृश्य देखने को मिला. मरीज अपने घर को मिस न करें, या त्योहार की खुशी को महसूस कर सकें इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में ही भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है. यहां पर डॉक्टर्स के साथ मिलकर मरीज डांस करते हैं, भजन गाते हैं और गरबा भी करते हैं. इससे मरीज भी काफी खुश लग रहे हैं.

डॉक्टरों के साथ नाचते मरीज

कोरोना का नाम सुनकर ही लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन माना के अस्पताल में इस बीमारी के साथ जी रहे लोगों का जिंदादिल अंदाज चर्चा में है. यहां डॉक्टर्स के साथ मरीज डांस करते हैं. भजन गाते हैं और अस्पताल में स्थापित गणेशजी की पूजा-अर्चना भी करते हैं. हर दिन यहां कुछ नए मरीज आते हैं, तो कुछ लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जाते हैं. इस कोविड केयर सेंटर में अभी 60 मरीजों का इलाज जारी है.

सूरजपुर: स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण

डॉक्टरों और मरीजों के बीच कांच की दीवार

अस्पताल के डॉ. ज्ञानी ने बताया कि मरीज अपने घर को मिस न करें, या त्योहार की खुशी को महसूस कर सकें इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने ये पहल की है. डॉ. ज्ञानी ने बताया कि हमने अस्पताल में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है. 10 दिनों तक प्रतिमा यहीं रहेगी. अस्पताल में सुबह शाम भगवान की आरती होती है. इसके बाद सभी भजन गाते हैं. हम म्यूजिक प्ले करते हैं और मरीज डांस करते हैं. हम भी उनका साथ देते हैं. खास बात ये है कि भगवान गणेश की प्रतिमा अस्पताल के उस हिस्से में है जहां कांच की दीवार है. एक तरफ से डॉक्टर तो दूसरी तरफ से मरीज यहां के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details