रायपुर: कोरोना संकटकाल का असर कई त्योहारों पर देखने को मिला है. अभी पूरे देश में गणेश उत्सव का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में रायपुर के माना स्थित कोविड अस्पताल में एक अलग ही दृश्य देखने को मिला. मरीज अपने घर को मिस न करें, या त्योहार की खुशी को महसूस कर सकें इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में ही भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है. यहां पर डॉक्टर्स के साथ मिलकर मरीज डांस करते हैं, भजन गाते हैं और गरबा भी करते हैं. इससे मरीज भी काफी खुश लग रहे हैं.
कोरोना का नाम सुनकर ही लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन माना के अस्पताल में इस बीमारी के साथ जी रहे लोगों का जिंदादिल अंदाज चर्चा में है. यहां डॉक्टर्स के साथ मरीज डांस करते हैं. भजन गाते हैं और अस्पताल में स्थापित गणेशजी की पूजा-अर्चना भी करते हैं. हर दिन यहां कुछ नए मरीज आते हैं, तो कुछ लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जाते हैं. इस कोविड केयर सेंटर में अभी 60 मरीजों का इलाज जारी है.