रायपुरःदेश के साथ प्रदेश में भी कोरोना एक महामारी के रूप में फैल चुकी है. जिसे लेकर जिला प्रशासन भी काफी गम्भीर है. एहतियातन रोजाना कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं. शासन की ओर से कैम्प लगाकर लोगों की निशुल्क जांच की जा रही है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर शासन उचित कार्रवाई भी कर रही है. कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर है. विभिन्न प्रयासों के बाद कोरोना मरीजो की संख्या में कुछ कमी आई है. लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नही हुआ है.
स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल वैन चलाई जा रही है. इस योजना के अंतर्गत मोबाइल वैन स्लम इलाकों में जाकर उनका वहीं पर बेहतर इलाज करती है. लोगों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहने की सलाह देने के साथ ही उनका बेहतर इलाज भी करती है. डॉ. दिनेश ने बताया है कि इस वैन में सभी तरह की सुविधा मौजूद है. इसके अंतर्गत वैन में लैब की भी सुविधा है. मरीजों के खून जांच से लेकर सभी तरह के टेस्ट फ्री में किए जाते है. साथ में दवाइयां भी मुफ्त में दी जा रही है. गंभीर बीमारी होने पर उन मरीजों को डॉ.अम्बेडकर अस्पताल और अन्य शासकीय अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए भेजा जाता है.
पढ़ें-मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत डंगनिया में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण