अभनपुर/रायपुर:जिला मरार पटेल समाज ने आराध्य देवी मां शाकंभरी की जयंती मनाई. नगर पंचायत अभनपुर में मरार समाज ने प्रसाद के रूप में सब्जी का वितरण किया गया. शाकंभरी जंयती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक धनेन्द्र साहू, पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू, अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल, नंदकुमार पटेल, ब्रम्हदेव पटेल, रानी केजू पटेल, जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल सहित अधिक संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.
पढ़ें- तारबाहर थाना प्रभारी कलीम खान उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित
अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि 'जिस तरह मरार समाज मेहनत कर सब्जी का वितरण कर रहा है, वह अपने आप में एक गर्व की बात है.मरार पटेल समाज की मुख्य व्यवसाय सब्जी है. समाज सब्जी पर निर्भर है. शासन से मिलने वाली योजनाओं का फायदा उठाकर समाज के लोग उन्नत सब्जी और कृषि कर आय बढ़ा सकते हैं. समाज के शिक्षित युवाओं को आगे आकर ग्रामीण अंचल के कृषकों को जागरूक करने की पहल करनी चाहिए.' पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू ने कहा कि 'मरार समाज हमेशा से ही मेहनतकश समाज रहा है. कोरोनाकाल में जब हम घरों तक सीमित थे तब मरार समाज के लोगों ने मेहनत कर के हमारे घरों तक ताजा सब्जी पहुंचाई.' अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने संबोधित करते हुए कहा कि 'मरार समाज के युवाओं को शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ समाज के सेवा में भी आगे आने की आवश्यकता है. समाज को शिक्षित युवा ही बदल सकते हैं.'