रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर बस्तरवासियों को हो रही पासपोर्ट संबंधी समस्या को उठाया था. जिसपर नीति आयोग ने जवाब देते हुए जगदलपुर में जल्द ही पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के बात कही है.
पढ़ें : रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल को अंडा नहीं सेब और दूध देंगे हमः लखमा