रायपुर:कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के लंबे दौर के बाद अब विभिन्न रूटों की ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 4 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध हो सकेगा. यात्रियों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी.
विवरण इस प्रकार है-
- गाड़ी संख्या 05160/05159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में 1 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी गई है. दुर्ग से 11, 12, 15 और 16 जनवरी को चलेगी. छपरा से 13,14,17 और 18 जनवरी 2021 को प्रदान की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 02853/02854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी गई है. दुर्ग से 12 और 15 जनवरी को भोपाल से, 13 और 16 जनवरी को प्रदान की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 08237/08238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा रहेगी. कोरबा से 13-15 जनवरी को चलेगी. अमृतसर से 16 और 18 जनवरी को कोच दी जा रही है.
- गाड़ी संख्या 08245/08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी गई है. बिलासपुर से 14 और 16 जनवरी को चलेगी. बीकानेर से 17 और 19 जनवरी को सुविधा दी जा रही है.
पढ़ें: बिलासपुर तक हाई स्पीड ट्रेन चलाने के नहीं नजर आ रहे आसार