छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: रायपुर रेलवे स्टेशन पर बदइंतजामी से यात्री बेहाल, कोरोना काल में सुरक्षा व्यवस्था बदहाल

कोरोना वायरस की दस्तक से देश की रफ्तार पर ब्रेक लग गई. इस वजह से देशवासियों को लॉकडाउन का सामना करना पड़ा. जिसका असर आवागमन के साधनों पर भी पड़ा. खास तौर पर रेल यात्रा पर श्रमिकों के लिए 100 स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, जिसमें शुरूआती दौर पर व्यवस्थाएं ठीक चल रही थी, लेकिन अब यात्री खासे परेशान नजर आ रहे हैं.

passengers-upset-due-to-management-negligence-at-raipur-railway-station-amid-corona-virus
रायपुर रेलवे स्टेशन पर बदइंतजामी

By

Published : Sep 7, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 11:05 PM IST

रायपुर: 12 मई से पूरे देश में श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसके बाद से 1 जून से पूरे देश में 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उसमें से 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन रायपुर से होकर गुजर रही है. शुरुआती दौर में राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन में कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों के लिए कई इंतजाम किए गए थे, लेकिन लगभग 3 महीने बीत जाने के बाद अब रायपुर रेलवे स्टेशन में लापरवाही देखने को मिल रही है.

रायपुर रेलवे स्टेशन पर बदइंतजामी से यात्री बेहाल

जानकारी के मुताबिक यात्रियों को यात्रा करने से 3 घंटे पहले रेलवे स्टेशन पर बुलाया जा रहा है, लेकिन यात्रियों की बैठने की व्यवस्था नहीं की गई है. इस वजह से यात्रियों को रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े होकर ही 3 घंटे बिताने पड़ रहे हैं. सफाई को देखते हुए भी लापरवाही रेलवे स्टेशन पर देखी जा सकती है. इसके साथ ही महिलाओं के लिए भी किसी तरह की कोई अलग से व्यवस्था रायपुर रेलवे स्टेशन पर देखने को नहीं मिल रही है.

स्टेशन पर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

4 महीने से तैयार कोविड 19 कोच बेकार पड़ी, कोरोना से जंग में नहीं हुआ इसका इस्तेमाल

IRCTC पर लापरवाही का आरोप

इस बारे में जब ETV भारत ने कुछ यात्रियों से बात की, तो यात्रियों का कहना है कि उनकी ट्रेन 3:30 बजे है, लेकिन उन्हें 3 घंटा पहले रेलवे स्टेशन बुलाए गया है. रेलवे स्टेशन में यात्रियों को देखते हुए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. यात्री रेलवे स्टेशन के बाहर जमीन पर बैठे हुए हैं. साथ ही यात्री जब ट्रेन टिकट बुक कर रहे हैं, इसके बाद भी ट्रेन कितने बजे रेलवे स्टेशन पर आएगी इस बारे में भी यात्रियों को नहीं बताया जा रहा है. यात्रियों का कहना है कि IRCTC में फोन लगाकर पूछने पर लापरवाही पूवर्क जवाब दे रहे हैं.

रायपुर रेलवे स्टेशन पर बदइंतजामी

बिलासपुर रेल मंडल ने ढूंढा आपदा में अवसर, कोरोना काल में कई महत्वपूर्ण कार्यों को दिया अंजाम

वेटिंग हॉल की भी नहीं मिल रही सुविधा

जानकारी के मुताबिक जो यात्री रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन के बाहर जाते समय उनकी थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन करने के बाद ही उन्हें बाहर जाने दिया जा रहा है, लेकिन जो यात्री ट्रेन में यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन 3 घंटे पहले पहुंच रहे हैं, उन्हें ट्रेन आने के 1 घंटा पहले ही रेलवे स्टेशन के अंदर जाने दिया जा रहा है. उसके पहले तक वह रेलवे स्टेशन के बाहर जमीन पर बैठकर अंदर जाने का इंतजार करते हैं. इस वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

1 जून से 3 जोड़ी ट्रेन का हो रहा परिचालन

बता दें कि 12 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई थी, जिसके बाद 1 जून से 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन रायपुर से होकर गुजर रही है जिसमें गोंदिया-रायगढ़ एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल है. शुरुआत में यह सभी ट्रेनें रोजाना चलाई जा रही थी, लेकिन यात्रियों की कमी को देखते हुए ट्रेनें सप्ताहिक चलाई जा रही है. इसके साथ ही 12 मई से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है.

12 सितंबर से देशभर में 40 जोड़ी ट्रेन चलाई जाएंगी

इसी बीच अब रेलवे 12 सितंबर से देशभर में 40 जोड़ी ट्रेनें चालू करने की तैयारी में है. 4 जोड़ी ट्रेनें रायपुर से होकर गुजरेंगी. यह ट्रेन सिकंदराबाद-दरभंगा और सिकंदराबाद एक्सप्रेस, कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, पुरी-अहमदाबाद, पुरी एक्सप्रेस, दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस रहेगी. साथ ही प्रदेश में भी तीन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 3 स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दे दी गई है, जिसमें दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस, रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस और रायपुर से केवटी डेमू स्पेशल ट्रेन मंगलवार से चलेंगी.

Last Updated : Sep 7, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details