रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले मरीजों की जांच के लिए स्कैनर लगाने और जांच केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है.
कोरोना वायरस अलर्ट: रायपुर एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले मरीजों की होगी जांच
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले मरीजों की जांच के लिए स्कैनर लगाने और जांच केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है.
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट
बता दें कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में कोरोना के पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन में अब तक 350 से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है.
कोरोना वायरस की वजह से रविवार को ही 56 लोगों की मौत हुई है.14 लोग अभी भी इस वायरस की चपेट में हैं, जिनका इलाज जारी है. भारत के कई राज्यों में कोरोना के संदिग्ध मरीज पाए गए हैं. वहीं केरल में कोरोना वायरस के दो इनफेक्टेड मरीज मिले हैं.
Last Updated : Feb 3, 2020, 4:18 PM IST