रायपुर:हवाई यात्रा कर बाहर से रायपुर पहुंचने वाले यात्री एयरपोर्ट रोड पर PPE किट, मास्क, ग्लव्स, फेस शील्ड खुले में फेंक रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.
खुद की सुरक्षा लेकिन दूसरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़
कोरोना वायरस से बचने का सबसे कारगर उपाय है मास्क, PPE किट, ग्लव्स, सोशल डिस्टेंसिंग. लोग कोरोना से खुद को बचाने और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए इन सबका इस्तेमाल भी कर रहे हैं, लेकिन अपनी सुरक्षा का ख्याल रखने वाले ऐसे कई लोग दूसरों की जिंदगियों के लिए खतरा बन रहे हैं. दरअसल हर रोज दूसरे राज्यों से लोग हवाई यात्रा कर रायपुर पहुंच रहे हैं. गाइडलाइन्स के मुताबिक हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को PPE किट, मास्क, ग्लव्स, फेस शील्ड का इस्तेमाल करना जरूरी है. हवाई यात्री इन सब सुरक्षा कवचों का इस्तेमाल तो कर रहे हैं, लेकिन इन्हें सही तरह से डंप नहीं कर रहे हैं. रायपुर के एयरपोर्ट रोड पर कई जगहों पर PPE किट, मास्क, ग्लब्स, फेस शील्ड खुले में फेंके जा रहे हैं, जिससे कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ रहा है.
पढ़ें:EXCLUSIVE: डिप्रेशन से लड़ कर जीत सकते हैं जंग, मेडिटेशन और योग से मिलेगी मदद
बायोमेडिकल वेस्ट से बढ़ा कोरोना का खतरा
कोरोना काल में सरकार ने बेहद एहतियात बरतते हुए हवाई सेवाओं को शुरू करने का फैसला लिया है. इसके बाद से कई महानगरों से हर रोज विमान यात्रियों को लेकर रायपुर पहुंच रहे हैं, लेकिन मास्क, PPE किट, फेस शील्ड जैसे बायोमेडिकल वेस्ट को यात्री खुले में ही डंप कर रहे हैं. जानकारों के मुताबिक, ये बायोमेडिकल वेस्ट कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ा रहे हैं. कोविड-19 को लेकर जहां छोटे-छोटे एहतियात बरते जा रहे हैं, वहीं एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील क्षेत्र के आसपास इस तरह खुले में मेडिकल वेस्ट डंप करना लोगों, एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ ही स्थानीय प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही कही जा सकती है.