रायपुर :दुर्ग रायपुर रेल लाइन दोहरीकरण, रायपुर के प्लेटफॉर्म में आरआरआई केबिन के निर्माण कार्य चल रहा है. साथ ही कुम्हारी और भिलाई तीन के बीच अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है. जिसके कारण 4 मई से लेकर 10 मई तक 7 दिनों तक रायपुर के रेलवे स्टेशन में कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. जिसके कारण अपने गंतव्य तक आने जाने वाले रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यात्रियों को नहीं थी जानकारी :ट्रेनें कैंसिल होने और रूट चेंज होने को लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्रियों से हमने बात की तो उनका कहना है कि "इसकी जानकारी उन्हें पहले नहीं थी, बाद मैं ट्रेन कैंसिल होने और रूट डायवर्ट होने की जानकारी मिली है. कुछ यात्रियों का यह भी कहना है, कि अगर ट्रेन कैंसिल हुई हैं, और रूट डायवर्ट किया गया है, तो इसकी जानकारी मोबाइल फोन में मैसेज दिया जाना था. जिन यात्रियों को ट्रेंन कैंसिल होने और ट्रेन रूट चेंज होने की जानकारी नहीं मिल पाई ऐसे लोग स्टेशन पर पिछले कई घंटों से ट्रेन आने के इंतजार में भटक रहे हैं. अधिकांश रेलयात्री समर वेकेशन में गर्मियों का लुत्फ उठाने के लिए बाहर जाते हैं."