छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इन ट्रेनों के समय में हो रहा आंशिक बदलाव - durg udhampur weekly pooja special train

रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्ग-उधमपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार और समय सारणी में आंशिक बदलाव किया जा रहा है. साथ ही ट्रेनों की गति को बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है.

partial change in the timing of durg udhampur weekly pooja special train
दुर्ग उधमपुर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के समय सारणी में आंशिक बदलाव

By

Published : Dec 1, 2020, 12:56 PM IST

रायपुर: दुर्ग उधमपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार और समय सारणी में आंशिक बदलाव किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने इस बात की जानकारी दी है. रेलवे प्रशासन के अनुसार, ट्रेन की गति को बढ़ाने की योजना भी बनाई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, दुर्ग-उधमपुर ट्रेन संख्या 08215 दुर्ग से 2 से 30 दिसंबर तक हर बुधवार को चलेगी. इसी तरह उधमपुर से गाड़ी संख्या 08216 3 से 31 दिसंबर तक हर गुरुवार को चलेगी. वहीं रेल यात्रियों की सुविधा और मार्ग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 02905/02906 ओखा हावड़ा की साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 6, 13, 20 और 27 दिसंबर को ओखा से हर रविवार चलेगी.

रायपुर: महिला सुरक्षा को लेकर रेलवे हुआ सजग, 'मेरी सहेली' नाम से चालू किया गया अभियान

इसी तरह गाड़ी संख्या 02906 हावड़ा ओखा पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से हर मंगलवार को 8, 15, 22 से 29 दिसंबर 2020 तक चलेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 09205 पोरबंदर हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से 2, 3, 9, 10, 16, 17, 23, 24, 30, 31 दिसंबर, 1, 2 जनवरी 2021 तक हर शुक्रवार और शनिवार चलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 02771 सिकंदराबाद से रायपुर के मध्य हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार 2 दिसंबर 2020 से चलेगी. साथ ही गाड़ी संख्या 02772 रायपुर से सिकंदराबाद के बीच हर मंगलवार, गुरुवार व शनिवार 3 दिसंबर 2020 से चलाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details