छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

TOOLKIT मामले में कांग्रेस लोगों तक लेकर जाएगी 'जनता का टूलकिट'

कांग्रेस टूलकिट (toolkit) के बदले अब जनता का टूलकिट लेकर आएगी. इस मुद्दे पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 7 सालों में कुछ नहीं किया. उपाध्याय ने एक पोस्टर जारी कर सरकार से 15 सवाल किए हैं. कहा है कि इन पोस्टर के 10 लाख कॉपी पूरे प्रदेश में लगाए जाएंगे.

Parliamentary Secretary Vikas Upadhyay
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

By

Published : May 29, 2021, 6:19 PM IST

Updated : May 29, 2021, 7:35 PM IST

रायपुर: कांग्रेस के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय (Parliamentary Secretary Vikas Upadhyay) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. इस बार टूलकिट(toolkit) के रूप में विकास उपाध्याय ने पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में 15 सवाल लिखे गए हैं. पोस्टर को विकास उपाध्याय ने जनता का टूलकिट (Public toolkit) बताया है. संसदीय सचिव ने कहा कि जनता के टूलकिट को लेकर कांग्रेस जनता के बीच में जाएगी और भाजपा की केंद्र सरकार (Modi government ) से 15 सवाल करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 7 सालों में कुछ नहीं किया.

TOOLKIT पर जनता का टूलकिट

मोदी सरकार के 7 साल विफल: विकास उपाध्याय

विकास उपाध्याय ने पोस्टर जारी करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) ने 7 साल पूरे किए हैं. मोदी सरकार के 7 साल विफल रहे हैं. इस दौरान जनता पर महंगाई की मार पड़ी है. देश की जनता ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया था वह विश्वास अब फेल हो गया है. अब जनता के टूलकिट को हमने लॉन्च किया है. उस टूलकिट में हमने 15 सवालों के जवाब मोदी सरकार और भाजपा से पूछे हैं.

  • विकास उपाध्याय ने पूछा कि 7 सालों में भाजपा ने क्या किया?
  • आपने काला धन लाने की बात कही थी, क्या हुआ?
  • महंगाई कम करने की बात कही थी, क्या हुआ ?
  • रोजगार देने की बात कही थी, कहां है रोजगार?
  • किसानों की बात की थी, उसका क्या हुआ?
  • विपरीत परिस्थिति में देश में जब लोग मर रहे थे तब आपके पास वैक्सीन क्यों नहीं थी?

जनता के बीच जाएंगी कांग्रेस

विकास ने कहा कि जनता के इस टूलकिट को लेकर इन 15 सवालों के साथ जनता के बीच जाएंगे. 10 लाख पोस्टर पूरे प्रदेश में चस्पा करेंगे. लोगों को मोदी सरकार की विफलता के बारे में विस्तार से अवगत करवाया जाएगा.

Last Updated : May 29, 2021, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details