छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: पानी नहीं मिलने से परेशान वार्डवासी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने निगम आयुक्त को दिए निर्देश - lack of water in raipur

रायपुर में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय वार्डाें में पहुंचकर लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. साथ ही निगम आयुक्त को मौके से ही आवश्यक निर्देश दिए.

Parliamentary Secretary vikas upadhyay instructed nigam commissioner in raipur
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने निगम आयुक्त को दिए निर्देश

By

Published : Oct 12, 2020, 7:22 PM IST

रायपुर:शहर केकई वार्डाें में पानी आपूर्ति को लेकर समस्याएं आ रही थी. जिसपर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय वार्डाें में पहुंचकर लोगों से बात की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. इसकी भनक मिलते ही निगम आयुक्त सौरभ कुमार समेत जोन आयुक्त और तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद निगम आयुक्त को मौके से ही आवश्यक निर्देश दिए गए.

पानी नहीं मिलने से परेशान वार्डवासी

विकास उपाध्याय सोमवार की सुबह ठक्कर बापा वार्ड और दानवीर भामाशाह वार्ड में आने वाले कॉलोनी और मोहल्ले पहाड़ी चौक, मंगल बाजार, साहू पारा, सतनामी पारा, गांधी नगर, नवीन स्कूल, डीमर पारा, मुररा भट्टी, तिलक नगर पानी टंकी से पहाड़ी चौक मिनिमाता चौक, गांधी नगर चौक से शुक्रवारी बाजार, शिवानंद नगर 30 ब्लॉक शारदा सामुदायिक भवन आदि का निरीक्षण किया. इन जगहों में पेयजल को लेकर मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर उपस्थित निगम अधिकारियों को कहा कि वे भी गंभीर हो जाए. विकास उपाध्याय ने पानी की समस्या को देखते हुए निगम आयुक्त सौरभ कुमार को इसे तत्काल दुरूस्त करने के साथ ही इस पूरे क्षेत्र के लिए नई पानी टंकी का प्रपोजल भी तैयार करने का निर्देश किया. जिससे पानी कि समस्या से इस क्षेत्र के लोगों को हमेशा के लिए निजात मिल सकें.

पढ़ें- धमतरी: अंजोरा के जंगल में मिला नरकंकाल, जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद वे भारत माता चौक स्थित पानी टंकी और तिलक नगर पानी टंकी का निरीक्षण किया. इस दौरान के साथ निरीक्षण में एमआईसी सदस्य सुंदर जोगी, डॉ. अन्नू साहू, एल्डरमैन रविराव, राजेन्द्र सोलंकी, रमाकांत शर्मा, दुर्गा तिवारी, दुर्गेष देशमुख और कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details