छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में लगाया जाए लॉकडाउन: विकास उपाध्याय - Parliamentary Secretary Vikas Upadhyay

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर संसदीय सचिव ने सीएम भूपेश बघेल से लॉकडाउन लगाने की मांग की है. विकास उपाध्याय ने कहा कि लॉकडाउन लगाने जैसे कठोर निर्णय पर विचार किया जाना चाहिए

parliamentary-secretary-vikas-upadhyay-demands-cm-bhupesh-baghel-to-impose-lockdown-in-chhattisgarh
विकास उपाध्याय

By

Published : Mar 28, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 8:18 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर संसदीय सचिव ने सीएम भूपेश बघेल से लॉकडाउन लगाने की मांग की है. विकास उपाध्याय ने कहा कि लॉकडाउन लगाने जैसे कठोर निर्णय पर विचार किया जाना चाहिए. होली के दौरान बरती गईं असावधानियां कोरोना से निपटने में चुनौती बन सकती है.

सीएम से लॉकडाउन लगाने की मांग

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के मामलों को रोकने जल्द से जल्द लॉकडाउन लगाए जाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाए जाने जैसे कठोर निर्णय पर प्रमुखता से विचार करने की जरूरत है.

बगैर लॉकडाउन के लोगों को रोका नहीं जा सकता

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि बगैर लॉकडाउन के लोगों को रोका नहीं जा सकता. कितना भी कड़ाई से नियमों को पालन करने और सावधानी बरतने की अपील करें, लेकिन व्यवहारिक जीवन में ये नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि हमें पुराने अनुभवों से सीखना चाहिए और समारोहों में जाकर सुपरस्प्रेडर बनने से बचना चाहिए. पर ये सब हो नहीं रहा है.

रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 7 लाख 55 हजार डोज

वैक्सीनेशन में तेजी लाने की मांग

विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगाकर टीकाकरण अभियान को तेज करने की मांग भी की है. साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों के पालन के लिए भी जोर देने की बात कही है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details