रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर संसदीय सचिव ने सीएम भूपेश बघेल से लॉकडाउन लगाने की मांग की है. विकास उपाध्याय ने कहा कि लॉकडाउन लगाने जैसे कठोर निर्णय पर विचार किया जाना चाहिए. होली के दौरान बरती गईं असावधानियां कोरोना से निपटने में चुनौती बन सकती है.
सीएम से लॉकडाउन लगाने की मांग
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के मामलों को रोकने जल्द से जल्द लॉकडाउन लगाए जाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाए जाने जैसे कठोर निर्णय पर प्रमुखता से विचार करने की जरूरत है.
बगैर लॉकडाउन के लोगों को रोका नहीं जा सकता