रायपुर : छत्तीसगढ़ में मंगलवार को शाम 4 बजे 12 विधायकों को संसदीय सचिवों की शपथ दिलाई जा सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संसदीय सचिवों को शपथ दिलाएंगे. हालांकि अभी तक संसदीय सचिवों के नामों को सार्वजनिक नहीं किया गया है. वहीं 12 में तीन महिला विधायकों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों के नाम तय कर लिए हैं. ये नाम मंगलवार को सबके सामने आ सकते हैं. खबर है कि तीन महिला समेत 12 विधायकों को संसदीय सचिव की शपथ दिलाई जा सकती है.
हालांकि अभी यह 12 नाम कौन-कौन से हैं, इसे आधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन नाम तय कर लेने से संसदीय सचिवों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. बता दें कि संसदीय सचिव मंत्री के सहायक के रूप में काम करता है. जो सिर्फ विधानसभा सत्र के समय में मंत्री के न रहने पर मंत्री के बदले जवाब देता है.
पढ़ें-हमारी सरकार करेगी संसदीय सचिव की नियुक्ति : मोहम्मद अकबर
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संसदीय सचिव और निगम मंडलों में नियुक्ति की तैयारी में लगी है. लेकिन कांग्रेस ने जब से प्रदेश में नियुक्ति का ऐलान किया है, सियासी घमासान शुरू हो गया है. BJP लगातार संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. वन मंत्री मोहम्मद अकबर इसपर कहा था कि, कांग्रेस संसदीय सचिवों की नियुक्ति करेगी और यह नियुक्ति प्रदेश में हो कर रहेगी.