रायपुर: मंगलवार 24 दिसंबर को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार रायपुर में सुबह 8 बजे से मतगणना होना है. मतगणना को लेकर तैयारियां की जा रही है. मतदान में लगे अधिकारी, कर्मचारी, अभ्यर्थी और प्रेस मीडिया के वाहनों की सुगम सुरक्षित आवागमन के लिए संतोषी नगर चौक से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज तक मार्ग व्यवस्था लगाई गई है. साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के अंदर वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है.
पार्किंग क्रमांक 1 मतगणना कार्य में लगे शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के दोपहिया और चार पहिया वाहनों के पार्किंग के लिए पार्किंग क्रमांक 1 की व्यवस्था की गई है. जहां अधिकारी कर्मचारी अपना वाहन पार्क कर पैदल शासकीय कॉलेज परिसर में प्रवेश करेंगे.
पार्किंग क्रमांक 2 की व्यवस्था