छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मतगणना के दौरान ऐसी होगी पार्किंग व्यवस्था - मतगणना की तैयारियां

निकाय चुनाव के लिए 24 दिसंबर को मतगणना की तैयारियां अंतिम रूप में है. मतगणना में लगे अधिकारी, कर्मचारी, अभ्यर्थी और प्रेस मीडिया के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है.

यातायात  व्यवस्था
यातायात व्यवस्था

By

Published : Dec 23, 2019, 2:16 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 3:28 PM IST

रायपुर: मंगलवार 24 दिसंबर को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार रायपुर में सुबह 8 बजे से मतगणना होना है. मतगणना को लेकर तैयारियां की जा रही है. मतदान में लगे अधिकारी, कर्मचारी, अभ्यर्थी और प्रेस मीडिया के वाहनों की सुगम सुरक्षित आवागमन के लिए संतोषी नगर चौक से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज तक मार्ग व्यवस्था लगाई गई है. साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के अंदर वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है.

मतगणना के दौरान ऐसी होगी पार्किंग व्यवस्था

पार्किंग क्रमांक 1 मतगणना कार्य में लगे शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के दोपहिया और चार पहिया वाहनों के पार्किंग के लिए पार्किंग क्रमांक 1 की व्यवस्था की गई है. जहां अधिकारी कर्मचारी अपना वाहन पार्क कर पैदल शासकीय कॉलेज परिसर में प्रवेश करेंगे.

पार्किंग व्यवस्था

पार्किंग क्रमांक 2 की व्यवस्था

पार्किंग क्रमांक 2- प्रत्याशी उनके अभिकर्ता और प्रेस मीडिया के दोपहिया चार पहिया वाहन के लिए पार्किंग व्यवस्था तालाब के सामने की गई है. ये अपना वाहन पार्क कर पैदल कॉलेज परिसर में प्रवेश करेंगे.

पार्किंग क्रमांक 3 की व्यवस्था

पार्किंग क्रमांक 3 पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी पुलिस अधीक्षक एआरओ कार्यपालन मजिस्ट्रेट और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के वाहनों के पार्किंग शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के अंदर बीआईटी भवन के पीछे बनाई गई है. जहां में अपना वाहन पार्क करेंगे. बता दें कि डायवर्सन व्यवस्था रायपुर से संतोषी नगर, भखारा होकर धमतरी मार्ग में आवागमन करने वाले सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

Last Updated : Dec 23, 2019, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details