छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : पुलिस स्कूल में अभिभावकों का हंगामा, टीसी और फीस वापस करने की मांग - cg news

बैरनबाजार स्थित पुलिस स्कूल में गुरुवार को दर्जनों पालक अपने बच्चों की टीसी और फीस वापस लेने पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

पुलिस स्कूल में अभिभावकों का हंगा

By

Published : Jun 14, 2019, 7:42 AM IST

रायपुर: पुलिस विभाग द्वारा खोला जा रहा स्कूल खुलने से पहले ही विवादों में घिर गया है. स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन करा चुके बच्चों के अभिभावकों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर टीसी और फीस वापस मांगी.

अभिभावकों ने किया हंगामा

बैरनबाजार स्थित पुलिस स्कूल में गुरुवार को दर्जनों पालक अपने बच्चों की टीसी और फीस वापस लेने पहुंचे और जमकर हंगामा किया. बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि, 'दिल्ली की नामी शिक्षण संस्था डीएवी के साथ एमओयू की खबर पर उन सभी ने दूसरे स्कूलों से निकालकर यहां अपने बच्चों का एडमिशन कराया था, लेकिन अब डीएवी स्कूल का नाम हटने की खबर मिल रही है, जिस पर वे सभी अपने बच्चों की टीसी, फीस वापस लेना चाहते हैं, पर यह सब कुछ उन्हें नहीं मिल रहा है'.

बच्चों का साल खराब होने की चिंता
अभिभावकों का कहना है कि, 'शिक्षा सत्र शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं, ऐसे में उन्हें अपने बच्चों का दूसरे स्कूलों में एडमिशन कराना मुश्किल हो गया है. साथ ही उन्हें अब बच्चों का साल खराब होने की भी चिंता सता रही है.

डीएवी का नाम जुड़ने से करवाया एडमिशन
दरअसल, पुलिस विभाग की ओर से बैरनबाजार में एक स्कूल भवन बनवाकर वहां पुलिस स्कूल शुरू कराया गया है. स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में 8वीं तक पढ़ाई होगी. इस स्कूल में आरक्षक से लेकर एसपी स्तर तक के अधिकारी शिक्षक के रूप में छात्रों को पढ़ाएंगे इसके लिए डीजीपी द्वारा आदेश भी जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही स्कूल से डीएवी संस्था का नाम जुड़ने से सैकड़ों पालकों ने अपने बच्चों को दूसरे स्कूलों से निकलवाकर पुलिस स्कूल में एडमिशन करवाया था.

टीसी वापस लेना चाहते हैं अभिभावक
वहीं अब जानकारी आ रही है कि डीएवी संस्था ने 30 लाख फंड न मिलने पर अपना हाथ वापस खींच लिया है. ऐसे में चिंतित पालक अब वहां टीसी, फीस वापस लेकर बच्चों को पुराने स्कूलमें एडमिशन कराना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details