छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सिविल लाइन थाना में गुंडे-बदमाश और हिस्ट्रीशीटरों की लगी क्लास - रायपुर पुलिस

राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने SSP के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी शहर के गुंडा, बदमाश और चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की लिस्ट तैयार कर उन्हें थाने में बुलाकर सबकी क्लास ले रहे हैं.

class of miscreants and history sheeters
हिस्ट्रीशीटरों की लगी क्लास

By

Published : Aug 4, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 7:01 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए SSP के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने शहर के गुंडा, बदमाश और चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देना वाले लोगों के लिस्ट तैयार की है. लिस्ट के आधार पर बदमाशों को थाना में बुलाकर सबकी क्लास ली जा रही है. बदमाशों को कड़े शब्दों में समझाया जा रहा है कि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम न दें.

हिस्ट्रीशीटरों की पुलिस ने लगाई क्लास

गुंडा निगरानीशुदा बदमाश और हिस्ट्रीशीटर को थाने में अपराध से दूर रहने के लिए निर्देशित भी किया जा रहा है. इन सभी गुंडे-बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों को सिविल लाइन के सीएसपी के ने डांट फटकार भी लगाई है. ताकि आने वाले दिनों में राजधानी में अपराध में कमी लाई जा सके. सीएसपी का कहना है कि बावजूद इसके निगरानीशुदा बदमाश, गुंडा और हिस्ट्रीशीटर किसी तरह की वारदात को अंजाम देते हैं तो उनको कड़ी से कड़ी सजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.

राजधानी के सिविल लाइन थाना अंतर्गत वारदात को अंजाम देने वाले लगभग 70 निगरानीशुदा बदमाश और हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर सीएसपी सिविल लाइन और सिविल लाइन के थाना प्रभारी ने परेड कराया और उनकी क्लास ली. इसके पहले कितने और किस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है, इसकी भी कुंडली पुलिस तैयार कर रही है.

पढ़ें-दुर्ग: बंद होटल में चल रहा था जुआ, पुलिस ने दबिश देकर 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार

पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

सिविल लाइन सीएसपी नसर सिद्दीकी का कहना है कि यह रूटीन प्रक्रिया है जो अपराधों के नियंत्रण और रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से किया जा रहा है. इसको सख्त हिदायत भी दी जा रही है कि किसी भी आपराधिक गतिविधियों के बारे में इन लोगों के पास कोई भी जानकारी हो तो पुलिस को जरूर बताएं अगर इन लोगों के द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो इनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Aug 4, 2020, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details