रायपुर/मुरैना: सिविल लाइन (Civil Line) थाना (Police Station) क्षेत्र के कैथोदा ग्राम पंचायत(Kaithoda Gram Panchayat) के तुस्सीपुरा (Tussipura)गांव में गुरुवार को पप्पड़ बाबा (Pappad Baba) के नाम से प्रसिद्ध एक साधू ने समाधि लेने का प्रयास किया. बाबा समाधि ले पाते उससे पहले ही वहां पुलिस पहुंच गई और गड्ढे में लेटे बाबा को बाहर निकाला. पुलिस (Morena Police) ने फिलहाल बाबा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
कुशवाह समाज में है मान्यता
तुस्सीपुरा गांव में पप्पड़ बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले 105 वर्षीय वृद्ध रामसिंह कुशवाह की क्षेत्र में काफी पूछ परख है. कुशवाह समाज (Kushwaha Community) में उनकी बहुत मान्यता है. बाबा ने बुधवार को ही गांव में स्थित दुर्गादास के आश्रम में स्थित हनुमान जी के मंदिर के सामने समाधी लेने की घोषणा कर दी थी. इसके लिए उन्होंने जमीन में एक गड्ढा भी खुदवा लिया था.
समाधि लेने की गांव में करायी मुनादी
बाबा द्वारा समाधि लेने की मुनादी भी आसपास के गांवों में करा दी गई. गुरुवार सुबह 5 बजे से वहां पूजा अर्चना प्रारंभ हो गई. आश्रम में क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष एकत्रित हो गए. वहां भजन कीर्तन व अन्य धार्मिक कार्यक्रम होने लगे. कोई बाबा को माला पहना रहा था, तो कोई उन्हें भेंट दे रहा था.
चार फिट गहरे गड्ढे में लेट गए बाबा
दोपहर 2 बजे के करीब बाबा चार फीट गहरे गड्ढे में भी पहुंचकर लेट गए. उन्होंने लोगों से मिट्टी डालने को कहा, लेकिन लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए. लोगों ने कहा कि जब आप देह त्याग दोगे तभी हम मिट्टी डालेंगे. उधर, बाबा द्वारा समाधि लेने की जानकारी किसी ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दे दी.