रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को रायपुर में 700 बिस्तरों वाले एकीकृत आधुनिक अस्पताल भवन की आधारशिला रखी. जिसका निर्माण 322 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित की गई थी. इस समारोह के दौरान उन्होंने यह आधारशिला रखी. पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के हीरक जयंती समारोह का भी उन्होंने उद्घाटन किया. इसके साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि" रायपुर मेडिकल कॉलेज में जीनोम सिक्वेन्सिंग लैब शुरू होगा"
स्वास्थ्य सेवाओं का राज्य में हुआ विस्तार: सीएम बघेल ने इस मौके पर जानकारी दी कि इस संस्थान का हीरक जयंती समारोह 23 और 24 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई सुविधाएं राज्य सरकार की तरफ से मुहैया कराए जाने की बात कही है. सीएम ने कहा कि" रायपुर मेडिकल कॉलेज एवं इससे संबद्ध चिकित्सालय को आज की जरूरत के हिसाब से तैयार और विकसित करना है. सीएम ने मेडिकल कॉलेज के सभी प्रोफेसर्स और मेडिकल के छात्र छात्राओं को भी इस मेडिकल कॉलेज के 60 साल पूरे होने पर बधाई दी. आने वाले साल में इस मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालय की प्रतिष्ठा बढ़े. इसके लिए हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है."
रायपुर: जेएनएम मेडिकल कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स के लिए 20 मई से करें आवेदन |
कोरोना टेस्टिंग के मामले में रायपुर मेडिकल कॉलेज टॉप पर |