छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Jawaharlal Nehru Medical College: चुनावी साल में रायपुरवासियों को बड़ी सौगात, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आएगा बदलाव - स्वास्थ्य के क्षेत्र में आएगा बदलाव

Gift to Raipur Medical College चुनावी साल में सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोगों को बड़ी सौगात दी है. यहां के पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय और रायपुर मेडिकल कॉलेज में 700 बिस्तर वाले अस्पताल की आधारशिला उन्होंने शनिवार को रखी. 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से इस अस्पताल को बनाया गया है.Jawaharlal Nehru Medical College Hirak Jayanti

Jawaharlal Nehru Medical College
पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2023, 11:17 PM IST

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय की हीरक जयंती

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को रायपुर में 700 बिस्तरों वाले एकीकृत आधुनिक अस्पताल भवन की आधारशिला रखी. जिसका निर्माण 322 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित की गई थी. इस समारोह के दौरान उन्होंने यह आधारशिला रखी. पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के हीरक जयंती समारोह का भी उन्होंने उद्घाटन किया. इसके साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि" रायपुर मेडिकल कॉलेज में जीनोम सिक्वेन्सिंग लैब शुरू होगा"

स्वास्थ्य सेवाओं का राज्य में हुआ विस्तार: सीएम बघेल ने इस मौके पर जानकारी दी कि इस संस्थान का हीरक जयंती समारोह 23 और 24 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई सुविधाएं राज्य सरकार की तरफ से मुहैया कराए जाने की बात कही है. सीएम ने कहा कि" रायपुर मेडिकल कॉलेज एवं इससे संबद्ध चिकित्सालय को आज की जरूरत के हिसाब से तैयार और विकसित करना है. सीएम ने मेडिकल कॉलेज के सभी प्रोफेसर्स और मेडिकल के छात्र छात्राओं को भी इस मेडिकल कॉलेज के 60 साल पूरे होने पर बधाई दी. आने वाले साल में इस मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालय की प्रतिष्ठा बढ़े. इसके लिए हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है."

रायपुर: जेएनएम मेडिकल कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स के लिए 20 मई से करें आवेदन
कोरोना टेस्टिंग के मामले में रायपुर मेडिकल कॉलेज टॉप पर

"पिछले पांच वर्षों में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और इन सेवाओं के दायरे और गुणवत्ता में सुधार हुआ है.राज्य की स्वास्थ्य मशीनरी हर संकट से निपटने के लिए तैयार है और डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों ने कोविड19 महामारी के दौरान यह साबित किया है." : भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अपने विचार व्यक्त किये.70,896 वर्ग मीटर क्षेत्र में सात मंजिला आधुनिक अस्पताल भवन बनेगा और यह अग्निशमन प्रणाली, हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) प्रणाली से लैस होगा. एकीकृत भवन प्रबंधन प्रणाली (आईबीएमएस) सहित अन्य सुविधाएं इस अस्पताल में होगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details