रायपुर : पंचायत सचिव संघ ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार की रात सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की. इसमें जिले के सभी ग्राम सचिव शामिल हुए.
ये हैं मांगें
- ग्राम पंचायत सचिव को दो वर्ष परीक्षा अवधि के बाद 5200 से 20200 रुपए वेतमान और 2400 रुपए ग्रेड पे स्वीकृत किया जाए.
- विभागीय रिक्त पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति और त्रि-स्तरीय क्रमोन्नति की स्वीकृति दी जाए.
- अंशदायी पेंशन के स्थान पर पूर्णकालिक पेंशन की सुविधा दें.
- सातवें वेतनमान स्वीकृति प्रदान करते हुए अनावश्यक रूप से बिना कारणवश बर्खास्त किए गए सचिव को बहाल किया जाए.