छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर : पंचायत सचिव संघ ने की सीएम भूपेश से मुलाकात, मांगों को पूरा कराने हुआ लामबंद

By

Published : Oct 13, 2019, 8:53 AM IST

Updated : Oct 13, 2019, 11:41 AM IST

शनिवार की रात को पंचायत सचिव संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है.

पंचायत सचिव संघ

रायपुर : पंचायत सचिव संघ ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार की रात सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की. इसमें जिले के सभी ग्राम सचिव शामिल हुए.

पंचायत सचिव संघ ने की सीएम भूपेश से मुलाकात, मांगों को पूरा कराने हुआ लामबंद

ये हैं मांगें

  • ग्राम पंचायत सचिव को दो वर्ष परीक्षा अवधि के बाद 5200 से 20200 रुपए वेतमान और 2400 रुपए ग्रेड पे स्वीकृत किया जाए.
  • विभागीय रिक्त पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति और त्रि-स्तरीय क्रमोन्नति की स्वीकृति दी जाए.
  • अंशदायी पेंशन के स्थान पर पूर्णकालिक पेंशन की सुविधा दें.
  • सातवें वेतनमान स्वीकृति प्रदान करते हुए अनावश्यक रूप से बिना कारणवश बर्खास्त किए गए सचिव को बहाल किया जाए.

पढ़ें- बड़ी कार्रवाई : प्रमोटेड 6 पुलिसकर्मियों का हुआ डिमोशन

बता दें कि पहले भी सचिव संघ अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुका है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया सिंह राजपूत ने कहा कि सीएम ने इस संबंध में उच्चाधिकारी को परीक्षण करने के लिए कहा है. मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे फिर से आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Oct 13, 2019, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details