छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ पहुंचे पाकिस्तानी मेहमान, कहा- युद्ध और आतंक किसी भी समस्या का हल नहीं - शदाणी दरबार

'युद्ध और आतंक किसी भी समस्या का हल नहीं निकाल सकता है. पुरानी परंपरावादी पाक सरकारों से अब इमरान खान की सरकार में काफी कुछ बदलाव आया है. पहले के मुकाबले वहां अब माहौल भी काफी सुधरा है.'

पाकिस्तानी पासपोर्ट

By

Published : Apr 15, 2019, 3:33 PM IST

रायपुर: भारत में इन दिनों लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान जारी है. इसपर पाकिस्तान समेत दुनियाभर की नजरें हैं. इसी बीच पाकिस्तान से कुछ लोग इन दिनों छत्तीसगढ़ आये हुए हैं. छत्तीसगढ़ आये हुए पाकिस्तानी मेहमान से हमारे संवाददाता ने बात की. भारत में चुनाव पर उनका कहना है कि, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में चुनाव के बाद उन्हें पाकिस्तान में शांति और दोनों मुल्कों के बीच दोस्ती की उम्मीद है.

वीडियो

युद्ध और आतंक किसी भी समस्या का हल नहीं
सरहद पार के लोगों का मानना है कि, दोनों देशों के बीच शांति वार्ता से ही तमाम तरह के मसलों का समाधान हो सकता है. उन्होंने कहा कि, युद्ध और आतंक किसी भी समस्या का हल नहीं निकाल सकता है. उन्होंने पाकिस्तान के इमरान खान सरकार की भी तारीफ की है. पाकिस्तान से आये लोगों का कहना है कि, पुरानी परंपरावादी पाक सरकारों से अब इमरान खान की सरकार में काफी कुछ बदलाव आया है. पहले के मुकाबले वहां अब माहौल भी काफी सुधरा है.

सलमान खान हैं पाकिस्तान के बच्चों के फेवरेट हीरो
उन्होंने कहा कि, पुलवामा मामले में इमरान खान की सरकार ने जिस तरह से भारतीय वायु सेना के जवान को सरहद पार छोड़कर एक आदर्श सरकार का संदेश दिया है. वो दोनों देशों के बीच शांति वार्ता और दोस्ती के लिए अहम होगा. पाकिस्तान के युवाओं और बच्चों ने बताया कि, उनके मुल्क में हिंदी सिनेमा खूब देखा जाता है. उन्होंने बताया कि, पाकिस्तान में बॉलीवुड की फिल्मों का काफी क्रेज है. उन्होंने बताया कि, सलमान खान पाकिस्तान के बच्चे का फेवरेट हीरो हैं.

धार्मिक वीजा पर पहुंचे हैं छत्तीसगढ़
दरअसल, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रहने वाले कुछ लोग धार्मिक वीजा के तहत छत्तीसगढ़ के सदानी दरबार पहुंचे हैं. शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल ने बताया कि, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू समाज का सालों पुराना धार्मिक पौराणिक महत्व का तीर्थ है. वो बताते हैं, बंटवारे के बाद कई श्रद्धालु भारत आ गये थे. उनके लिए शदाणी दरबार तीर्थ में हर साल महोत्सव होता है. इस दौरान पुराने बिछड़े परिवारों से मिलना उनके लिए एक बड़ा सुखद संयोग होता है. शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल कहते हैं, 'दोनों देशों के बीच आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए शांति वार्ता की जानी चाहिए, जिससे खासकर सिंध प्रांत में रहने वाले समाज के लोगों को और देश के इस पार रहने वाले दोनों परिवारों को आपस में एक समरसता के साथ संवाद शुरू हो सके.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details