आरंग/ रायपुर: सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 24 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं जिन प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.
इस अवसर पर डॉ. के. एस.राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'इस समय सभी को नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहना चाहिए'. साथ ही उन्होंने कहा कि. 'महिलाओं में होने वाले कैंसर अधिकतर हार्मोन चेंज होने की वजह से होते हैं, लेकिन पुरुष जानबूझकर नशीले पदार्थों के सेवन से अपने आपको कैंसर का शिकार बना लेते हैं.