छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: अब डॉ महादेव प्रसाद पांडेय के नाम से जाना जाएगा नालंदा परिसर - नालंदा का नामकरण

लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को नालंदा परिसर का नामकरण डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में उनकी प्रतिमा बनाने की स्वीकृति दी है.

File photo of Padmashri Dr. Mahadev Prasad Pandey
पद्मश्री डॉ.महादेव प्रसाद पाण्डेय की फाइल फोटो

By

Published : May 13, 2020, 6:45 PM IST

रायपुर:कोरोना संकट के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार अब भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय ले रही है. बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित नालंदा परिसर का नामकरण डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय कर दिया है, इसके साथ ही आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर रायपुर में उनकी प्रतिमा लगाए जाने की स्वीकृति भी दी है.

रायपुर का नालंदा परिसर

डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. पद्मश्री से विभूषित डॉ. पाण्डेय को छत्तीसगढ़ महतारी का लाडला सपूत भी कहा जाता है. अब उन्हीं के नाम पर इस शिक्षण परिषद् को पहचाना जाएगा.

पढ़ें- रायपुर: सराफा बाजार खोलने की मांग को लेकर सीएम से मिले एसोसिएशन अध्यक्ष

मुख्यमंत्री ने डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय की स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी अहम भूमिका और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए नालंदा परिसर का नाम उनके नाम पर रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details