छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

1 दिसंबर से होगी प्रदेश में धान खरीदी, मंत्रिमंडल उपसमिति ने लिया निर्णय - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर फैसला

रायपुर में मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक हुई, जिसमें 1 दिसंबर से प्रदेश में धान खरीदी का फैसला लिया गया है.

paddy will be purchased in chhattisgarh from december 1
1 दिसंबर से होगी प्रदेश में धान खरीदी

By

Published : Nov 2, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 4:57 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी की जाएगी. ये निर्णय मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक में लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने की. बैठक में धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ बारदाने की उपलब्धता और समर्थन मूल्य पर खरीदी की कार्ययोजना को लेकर भी चर्चा की गयी.

1 दिसंबर से प्रदेश में धान खरीदी

1 दिसंबर से MSP पर धान खरीदी

बैठक के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीडिया को धान खरीदी के बारे में लिये फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी की जाएगी. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. एमएसपी पर धान की खरीदी होगी. 15 क्विंटल प्रति एकड़ की दर पर धान खरीदी होगी. बहुत जल्द बारदानों की भी व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें:GOOD NEWS: सैनिक स्कूल के इतिहास में पहली बार छात्राओं को भी मिलेगा पढ़ने का मौका, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी

सोमवार को धान खरीदी के संबंध में मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक सर्किट हाउस में हुई. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 2, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details