अभनपुर/रायपुर: अभनपुर के पास जामगांव के धान खरीदी केंद्र में अधिकारी के उदासीन रवैये के कारण बोरे में भरा धान अंकुरित हो गया है और इसमें पौधे भी उपजने लगे हैं.
अभनपुर के खरीद केंद्र पर रखा धान हुआ अंकुरित बता दें कि धान खरीदी की आखिरी तारीख निकलने के बाद भी सरकार जहां एक ओर किसानों का धान खरीदने का वादा कर रही है, दूसरी ओर फड़ प्रभारी इन्द्र सेन साहू सरकार के इरादों पर पानी फेरने में लगे हैं.
अंकुरित हुआ धान निकल आए पौधे
मौसम में बदलाव के कारण धान खरीदी केंद्र में रखे धान की उचित देखभाल और पानी से बचाव के लिये उचित प्रबन्ध करने के लिए सरकार ने सख्त आदेश जारी किया था, लेकिन जामगांव के धान खरीदी केंद के फड़ प्रभारी इन्द्रसेन साहू ने प्रशासन के नियमों का पालन नहीं किया, जिसकी वजह से धान से भरे बोरे में पानी चला गया और धान अंकुरित हो गया. साथ ही इसमें पौधे निकल आए.
बता दें कि जब इस मामले में अधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने उचित देखभाल करने की बात कही.