छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Paddy Purchase 2022: 81 हजार किसानों ने बेचा 2.46 लाख मीट्रिक टन धान, 534.39 करोड़ रुपए का हुआ भुगतान - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का महाभियान

CG Paddy Purchase 2022: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जोरों पर है. 81 हजार किसानों ने 2.46 लाख मीट्रिक टन धान बेचा है. 534.39 करोड़ रूपए भुगतान हुआ है. आगे भी जारी रहेगी.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी

By

Published : Nov 11, 2022, 9:58 AM IST

Updated : Nov 11, 2022, 11:34 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में धान खरीदी का महाभियान 01 नवम्बर से शुरू की (Paddy procurement campaign in Chhattisgarh ) है. प्रदेश में अब तक किसानों से समर्थन मूल्य पर 2 लाख 46 हजार 560 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. आज 10 नवम्बर को किसानों से 59 हजार 256 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई. अब तक धान के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत 534.39 करोड़ रुपये का भुगतान जारी कर दिया गया है. (CG Paddy Purchase 2022)

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में महतारी हुंकार रैली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी अगुवाई

धान की व्यवस्था पर अधिकारियों की निगरानी:खाद्य विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि "धान बेचने वाले किसानों को आज 22,316 टोकन जारी किए गए थे. टोकन तुंहर हाथ एप्प पर 2468 टोकन जारी किए गए थे. धान खरीदी के लिए राज्य में धान उपार्जन के लिए 26,587 टोकन और तुंहर हाथ एप के जरिये 3,076 टोकन जारी किए गए हैं. राज्य में धान खरीदी निर्बाध रूप से जारी है. अधिकारी धान की व्यवस्था पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं. धान खरीदी को लेकर कहीं से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है.

इतना हो चुका है धान का उठाव: खाद्य सचिव वर्मा ने बताया कि "पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर धान खरीदी के साथ साथ कस्टम मिलिंग के लिए धन का उठाव प्राम्भ हो गया है। अब तक 44 हजार 639 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डी.ओ. जारी किए गए हैं। जिसके एवज में उपार्जन केंद्रों से 9,849 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।

110 लाख मीट्रिक धान का उपार्जन अनुमानित:खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि "इस साल लगभग 110 लाख मीट्रिक धान का उपार्जन अनुमानित है. समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए राज्य में 25.92 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है, जिसमें लगभग 1.86 लाख नये किसान है. राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 2497 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं. इस साल किसानों से सामान्य धान 2040 रूपए प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ए धान 2060 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है.

Last Updated : Nov 11, 2022, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details