छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में धान बोनस और अबतक धान खरीदी का क्या हाल है, जानिए - धान खरीदी

Chhattisgarh Dhan tiharछत्तीसगढ़ में धान खरीदी चल रही है. अब तक प्रदेश में 2040 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य से 82.44 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई. हालांकि किसानों को धान बोनस का इंतजार है.

Chhattisgarh paddy purchased
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 7, 2024, 10:12 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 12:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी अंतिम पड़ाव में है. जल्द ही धान खरीदी खत्म हो जाएगी. अब तक प्रदेश में 82.44 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है. छत्तीसगढ़ के किसानों को 17,773 करोड़ रूपए का भुगतान हो चुका है. अब तक 48.23 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव भी हो चुका है. इस बीच किसान असमंजस में हैं. इन किसानों ने पुराने मूल्य पर ही धान बेचा है. हालांकि इनको उम्मीद है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार किसानों को नए दर पर धान का समर्थन मूल्य देगी.

अब तक 82.44 लाख मीट्रिक टन हुई धान खरीदी: छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन साल 2023-24 के तहत 1 नवंबर 2023 से धान खरीदी शुरू हुई है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से इस साल मोदी की गारंटी के मुताबिक किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जा रही है. अब तक किसानों से 82.44 लाख मीट्रिक टन धान को समर्थन मूल्य पर खरीदा जा चुका है. धान के एवज में किसानों को 17,773 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि का भुगतान किया गया है.

पहले धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा लाभ: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय के निर्देश के मुताबिक प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बिक्री का लाभ पहले धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा. यानी 1 नवम्बर से अब तक पूर्व निर्धारित मात्रा के मुताबिक धान बेच चुके किसान, शेष मात्रा का धान, उपार्जन केन्द्र में 31 जनवरी तक बेच सकेंगे. खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राज्य के किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल कॉमन धान की 2040 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य की दर से किए जाने के साथ ही उन्हें प्रति एकड़ 9000 रुपए की इनपुट सब्सिडी दी गई. जिसे मिलाकर अधिकतम 39,600 रूपए का भुगतान होता था.

राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 16 लाख 67 हजार 790 किसानों से 82 लाख 44 हजार 476 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. इसके एवज में किसानों को 17 हजार 773 करोड़ रूपए से अधिक राशि का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है. धान खरीदी के साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव का काम जारी है.अब तक 68 लाख 55 हजार 366 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है.इसके खिलाफ में मिलर्स की ओर से 48 लाख 23 हजार 145 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है. इस साल राज्य में 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी अनुमानित है. -दिलीप जायसवाल, महाप्रबंधक, मार्कफेड

हालांकि इस साल 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से होने से किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने पर 65,100 रूपए मिलेगा. इस तरह देखा जाए तो इस साल धान बेचने पर किसानों को बीते साल की तुलना में 25,500 रूपए का अतिरिक्त लाभ होगा.

किसानों को 3100 रुपए समर्थन मूल्य का इंतजार, जानिए कैसे तय होता है धान बोनस ?
कोरबा के धान खरीदी केन्द्रों में नहीं हो रहा उठाव, कैसे पूरा होगा धान तिहार का लक्ष्य ?
कोरिया में धान खरीदी केंद्र पर किसानों से वसूली का आरोप
Last Updated : Jan 8, 2024, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details