रायपुर:जैसे कि आसार थे, वैसा हुआ. छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन धान पर गरमाया. प्रश्नकाल के दौरान धान खरीदी और समर्थन मूल्य को लेकर सत्ता और विपक्ष में तीखी नोक-झोंक देखने को मिली. विपक्षी विधायकों ने बार-बार सरकार से सवाल किया कि क्या वादे के मुताबिक किसानों से 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा जाएगा.
सदन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सदस्यों शिवरतन शर्मा और अजय चंद्राकर ने धान के समर्थन मूल्य और 2500 रुपए प्रति क्विंटल को लेकर सरकार से सवाल पूछा. जेसीसीजे विधायक धरमजीत सिंह ने भी सवाल किया कि क्या किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान का मिलेगा. जिसके बाद खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह ने जवाब दिया. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो वादा सरकार ने किसानों से किया है, वो निभाएगी.
भाजपा ने सरकार पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया
भाजपा ने सरकार पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया है. मंत्री ने कहा कि पहले केंद्र सरकार ने 2500 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदा था तो आज क्यों नहीं खरीद रही. खाद्य मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों से 2500 रुपए प्रति क्विंटल पर धान के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन केंद्र सरकार ने ब्रेक लगा दिया है. खाद्य मंत्री ने कहा कि तय एमएसपी पर खरीदी की जाएगी लेकिन जो अंतर की राशि है उसपर गठित समिति निर्णय लेगी.