छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने अनोखे ढंग से किया प्रदर्शन - धान खरीदी केंद्र कंप्यूटर ऑपरेटर संघ

छत्तीसगढ़ राज्य समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर के धान खरीदी केंद्र में काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर्स सद्बुद्धि महायज्ञ किए.

computer operators_unique way_Paddy procurement center's
धान खरीदी केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने अनोखे ढंग से किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 20, 2020, 10:51 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ राज्य समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर बंजारीधाम मंदिर में सद्बुद्धि महायज्ञ किया. प्रदेशभर के धान खरीदी केंद्र में काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर्स इस यज्ञ में शामिल हुए. इससे प्रदेशभर के धान खरीदी केंद्र प्रभावित हुए. इन केंद्रों में रिकॉर्ड का काम नहीं हो पाया.

संघ के अध्यक्ष ने बताया कि 12 सालों से वह कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. शासन ने हमारी नियुक्ति तो की है, लेकिन कर्मचारी के रूप में जो अधिकार मिलना चाहिए वह आज तक नहीं मिला है. सरकारों ने हमारी ओर ध्यान नहीं दिया.

धान खरीदी केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने अनोखे ढंग से किया प्रदर्शन

एक कंप्यूटर ऑपरेटर खाद्य विभाग के अंदर काम करते हैं, लेकिन विभाग इन्हें अपना कर्मचारी नहीं मानता. तीन माह का वेतन धान खरीदी केंद्र को देना होता है, लेकिन वह भी नहीं मिल रहा है. अनियमित कर्मचारियों का स्थानांतरण 20 से 30 किलोमीटर के अंतर्गत होना चाहिए, लेकिन धान खरीदी केंद्रों के ऑपरेटरों का स्थानांतरण 200 किलोमीटर तक किया गया है.

ये हैं मांगें

  • खाद्य विभाग में सम्मिलित किया जाए.
  • खाद्य विभाग धान खरीदी केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर्स को 9 महीने का वेतन देता है पर 12 महीने का वेतन दिया जाना चाहिए.
  • कम्प्यूटर ऑपरेटर का नियमितीकरण किया जाए.
  • धान खरीदी केंद्र में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को भत्ता दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details