छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में संविदाकर्मी निकालेंगे पदयात्रा, नियमितिकरण की कर रहे मांग - रायपुर में संविदाकर्मी निकालेंगे पदयात्रा

छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों ने एक बार फिर सीएम भूपेश से नियमितीकरण की गुहार लगाई है. संविदाकर्मियों ने टेंपरेरी बेसिस पर कर्मचारियों को रखने की कुप्रथा का विरोध करते हुए चंदखुरी के कौशिल्या धाम से पद यात्रा निकालने की रणनीति बनाई है. ये दो दिवसीय पदयात्रा 19 नवंबर से शुरु होकर 20 नवंबर को खत्म होगी. (Padyatra of contract workers )

रायपुर में संविदाकर्मी निकालेंगे पदयात्रा
रायपुर में संविदाकर्मी निकालेंगे पदयात्रा

By

Published : Nov 17, 2022, 4:41 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारी एकजुट होकर अपनी वर्षों पुरानी मांग पक्की नौकरी और सुरक्षित भविष्य के लिए नियमितीकरण की मांग को लेकर दो दिवसीय 19 और 20 नवंबर मनोकामना पदयात्रा निकालेंगे.(contract workers demands regularization in raipur)



संविदाकर्मियों ने सीएम भूपेश से लगाई गुहार : महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि "छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विगत 04 वर्षों से जानकारी संकलन के बाद भी नियमितीकरण की कार्यवाई में देरी हो रही है. संविदा में कार्यरत कर्मचारियों के 4 साल से किसी भी प्रकार की कोई वेतन वृद्धि नही की गई है. संविदा कर्मचारी अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर सरकार से आशान्वित थे. किंतु अब उनके सब्र का बांध टूट रहा है. इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने मिलकर दो दिवसीय नियमितिकरण मनोकामना पदयात्रा की योजना बनाई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन करेंगे कि 26 जनवरी को संविदा कर्मचारी को नियमितिकरण का उपहार दें."


कैसा रहेगा विरोध कार्यक्रम : 18 नवंबर को महासंघ के प्रांतीय और जिला पदाधिकारी राजधानी से लगे हुए आसपास जिले के समस्त संविदा अधिकारी और कर्मचारी चंदखुरी, माता कौशल्या धाम में शाम को 1008 नियमितीकरण मनोकामना के लिए दीप प्रज्वलित करेंगे. 19 नवम्बर की सुबह 10 बजे माता कौशल्या से नियमितीकरण का आशीर्वाद लेकर संविदा नियमितीकरण मनोकामना पदयात्रा की शुरूवात चंद्रखुरी से रायपुर की ओर प्रस्थान करेगी. लगभग 15 कि.मी. की दूरी तय करने के बाद पदयात्री विश्राम करेंगे.

सीएम भूपेश को सौंपेंगे ज्ञापन :20 नवम्बर को विश्राम स्थल से संविदा नियमितीकरण मनोकामना पदयात्रा पुनः प्रातः 9 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेगी, जिसमें लगभग शत्-प्रतिशत कर्मचारी शामिल होगें. रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को माता कौशिल्या धाम से संकलि्त मनोकामना श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर नियमितीरकण के संबंध में ज्ञापन सौपा जायेगा. (Padyatra of contract workers )

ABOUT THE AUTHOR

...view details