रायपुर : दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के PA ओपी गुप्ता को कोर्ट ने 16 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि बुधवार और गुरुवार के दरमियानी रात पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म और धमकाने के आरोप में ओपी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था.
ओपी गुप्ता को न्यायिक हिरासत में भेजा, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की सुरक्षा की मांग - सुरक्षा की मांग
पूर्व सीएम रमन सिंह के पीए को कोर्ट ने 16 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
![ओपी गुप्ता को न्यायिक हिरासत में भेजा, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की सुरक्षा की मांग PA of former CM Raman Singh OP Gupta sent to judicial custody](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5654125-thumbnail-3x2-rpr.jpg)
न्यायिक हिरासत में ओपी गुप्ता
न्यायिक हिरासत में ओपी गुप्ता
इधर पीड़िता को मदद पहुंचा रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को SSP से मुलाकात कर पीड़िता और खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. SSP ने गुहार लगाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है. ऐसे में सभी लोगों को जल्द फैसले की उम्मीद है.